
मंदिरा बेदी ने 'शांति' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
नई दिल्ली:
टेलीविजन और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की गिनती इंडस्ट्री के सबसे फिट स्टार्स में होती है. 45 साल की मंदिरा बेदी अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में आती रहती हैं. पिछले दिनों साड़ी में पुशअप्स करती नजर आईं मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं. मंदिरा का यह लुक टीवी शो 'शांति (1994)' की याद दिलाता है.
इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर लगाए पुशअप्स, वीडियो हो रहा है वायरल
शांति (1994), क्योंकि सास भा कभी बहू थी (2001-03), 24 (2013) के अलावा कई टीवी शो से जुड़ चुकी मंदिरा फिल्मों में भी सक्रीय हैं. उन्होंने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वे बादल (2000), शादी का लड्डू (2004), मीराबाई नॉट आउट (2008), इत्तेफाक (2017) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
14 फरवरी, 1999 को मंदिरा ने फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की. एक्ट्रेस 7 साल के बेटे वीर की मां हैं, जिसका जन्म 19 जून, 2011 को हुआ. 45 साल की मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं, यही वजह है कि इतनी उम्र में भी वो काफी फिट हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर लगाए पुशअप्स, वीडियो हो रहा है वायरल
पिछले दिनों उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर भी साझा की थी.
मंदिरा अक्सर अपनी वेकेशन फोटोज को लेकर चर्चा बनी रहती हैं. 45 की उम्र में एब्ज बनाने वाली मंदिरा अक्सर अपनी फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें साझा करती हैं. मंदिरा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो ऐसे कई फोटोज मिलेंगे, जिनमें वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
शांति (1994), क्योंकि सास भा कभी बहू थी (2001-03), 24 (2013) के अलावा कई टीवी शो से जुड़ चुकी मंदिरा फिल्मों में भी सक्रीय हैं. उन्होंने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वे बादल (2000), शादी का लड्डू (2004), मीराबाई नॉट आउट (2008), इत्तेफाक (2017) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
वेब सीरीज में डेब्यू करेंगी मंदिरा बेदी, निभाएंगी माफिया की पत्नी का किरदार
14 फरवरी, 1999 को मंदिरा ने फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की. एक्ट्रेस 7 साल के बेटे वीर की मां हैं, जिसका जन्म 19 जून, 2011 को हुआ. 45 साल की मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं, यही वजह है कि इतनी उम्र में भी वो काफी फिट हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं