विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2024

Bigg Boss OTT 3 के फिनाले वीक में हुआ नॉमिनेशन टास्क, इन चार कंटेस्टेंट में होगा इविक्शन

Bigg Boss OTT 3 Finale Week: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के फिनाले वीक में चार कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

Bigg Boss OTT 3 के फिनाले वीक में हुआ नॉमिनेशन टास्क, इन चार कंटेस्टेंट में होगा इविक्शन
Bigg Boss OTT 3 Finale Week: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले वीक में हुआ नॉमिनेशन
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3 Finale Week: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है. हाल ही में शो का आखिरी वीकेंड का वार एयर किया गया था, जिसमें शिवानी कुमारी और विशाल पांडे शो से इविक्ट हो गए थे. इसके बाद केतन राव, लवकेश कटारिया, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल और नेजी फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. लेकिन अब फिनाले के इतना करीब पहुंच कर कौन घर से बाहर होगा. इसे लेकर फैंस के बीच भी खूब चर्चा है. लेकिन इसी बीच आखिरी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की डिटेल सामने आई है, जिसके बाद फैंस हैरान नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, बिग बॉस तक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बिग बॉस हाउस में एक टास्क दिया गया था, जिसमें दो टीमें बनाई गई. टीम ए में रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेजी थे. जबकि दूसरी टीम में लव कटारिया, साई केतन राव और सना मकबूल थे. अपडेट के अनुसार, टीम ए ने टास्क जीत लिया है, जिसके चलते लव कटारिया, साई केतन राव, सना मकबूल और विशाल पांडे पर हाथ उठाने के चलते पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड अरमान मलिक इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. 

गौरतलब है कि लेटेस्ट एपिसोड में मी़डिया के सवालों से घरवालों का सामना हुआ था, जिसमें सना मकबूल के साथ अपने रिश्ते पर सवाल उठाए जाने पर नेजी भड़क गए थे. वहीं कृतिका मलिक से भी उनके शादीशुदा रिश्तों पर सवाल किए गए थे, जिसके कारण बिग बॉस ओटीटी 3 का लेटेस्ट एपिसोड काफी देखने लायक था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: