
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जूही परमार शादी के 8 साल बाद लेने जा रहीं तलाक
जूही और सचिन ने डिवोर्स के लिए फाइल किया पेपर
2009 में दोनों ने की थी शादी
शादी के 8 साल बाद तलाक लेने जा रही हैं Bigg Boss की विजेता
मीडिया में आई खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि सचिन को भूलने की बीमारी है जोकि उन्हें पसंद नहीं है. तो वहीं सचिन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ही खुलासा किया था कि जूही शॉर्ट टेम्पर्ड (जल्द ही गुस्सा हो जाना) हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि तलाक के बाद बेटी समायरा को जूही अपने पास ही रखेंगी.
अलग होनें का कब लगा अंदाजा
सेट पर प्यार, इजहार और फिर शादी... बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए यह आम बात है. कुछ रिश्तों ताउम्र टिक जाते हैं तो कुछ तलाक में तब्दील होते हैं. जूही 'बिग बॉस 5' की विजेता भी रही हैं. वहीं सचिन श्रॉफ ने भी श्रीकृष्ण की भूमिका से दर्शकों के दिल में बस गए थे. 8 साल पहले शादी के बंधन में बंधा यह कपल अब तलाक लेने की कगार पर आ गया है. सितंबर माह में ही टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस कपल के रिश्ते ठीक नहीं है.
Inside Photos: टीवी एक्ट्रेस की Bachelorette में दिखा 'नागिन' का ग्लैमर
2002-09 के बीच प्रसारित टीवी शो 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' के जरिए घर-घर में पहचान बनने वाली एक्ट्रेस जूही परमार ने साल 2009 में अभिनेता सचिन श्रॉफ की शादी की थी. कुछ समय पहले भी इनके अलगाव की खबरें आई थी. दोनों के बीच ब्रेकअप का अंदाजा उस वक्त भी लगाया गया जब कुछ महीने पहले शुरू हुए जूही के कमबैक शो 'कर्मफल दाता शनि' की लॉन्चिंग के मौके पर सचिन श्रॉफ मौजूद नहीं थे.
कब हुई मुलाकात
'बिग बॉस 5' की विजेता रहीं जूहा और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. इसके पांच महीने बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. बताया जाता है कि शुरुआत में सब कुछ काफी अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी जिंदगी में मनमुटाव होने लगे. 'नच बलिए' में शामिल हो चुकी इस जोड़ी ने आखिरकार शादी के 8 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया.
VIDEO:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं