फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बुधवार को हॉट सीट पर गाजियाबाद के गजेंद्र सिंह खेलने आए. जिंदादिल किस्म के शख्स गजेंद्र सिंह ने बिग बी के साथ गुजरे जमाने की खूब बातें की. वे पुलिस में थे और उन्होंने अपने काम और उससे जुड़ी परेशानियों के बारे में खुलकर बात की. लेकिन सवालों के मामले में वे थोड़ा कमजोर रहे. शुरू से ही उनकी चाल थोड़ी मुश्किलों भरी थी. उनसे पूछे गए सवाल थे.
यह भी पढे़ं : टीआरपी की रेस में KBC-9 अव्वल, टॉप फाइव में रियलिटी शो का जलवा
इनमें से कौन-सा जीव मेक इन इंडिया के प्रतीक चिन्ह में नजर आता है? ऑप्शन थेः हाथी, भालू, शेर या याक. उनका जवाब था, शेर. जवाब एकदम सही था. फिर उनसे पूछा गया कि यह गाना किस अभिनेता पर फिल्माया गया है? गाना थाः मालिश...तेल मालिश...सिर जो तेरा चकराए...ऑप्शन थेः राजेंद्र कुमार, जॉनी वॉकर, सुनील दत्त या महमूद. लेकिन वे इस सवाल पर फंस गए. 10,000 रु. के इस सवाल के लिए उन्होंने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.
उन्होंने अपने बेटे से इस सवाल का जवाब मांगा. उनके बेटे ने कहा, जॉनी वॉकर और यह सवाल एकदम सही था.
VIDEO : सनमीत ने केबीसी में जीते पांच करोड़ रुपये
अंतिम सवाल था इनमें से कौन सी नदीअरब सागर में गिरती है? ऑप्शन थेः नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा या कावेरी. उन्होंने जोड़ीदार लाइफलाइ ली और उन्होंने जवाब दिया, गोदावरी. यह जवाब गलत था और इस तरह गजेंद्र सिर्फ 10,000 रु. ही जीत सके. इस तरह वे एक सुनहरा मौका चूक गए और आगे नहीं बढ़ सके.
यह भी पढे़ं : टीआरपी की रेस में KBC-9 अव्वल, टॉप फाइव में रियलिटी शो का जलवा
इनमें से कौन-सा जीव मेक इन इंडिया के प्रतीक चिन्ह में नजर आता है? ऑप्शन थेः हाथी, भालू, शेर या याक. उनका जवाब था, शेर. जवाब एकदम सही था. फिर उनसे पूछा गया कि यह गाना किस अभिनेता पर फिल्माया गया है? गाना थाः मालिश...तेल मालिश...सिर जो तेरा चकराए...ऑप्शन थेः राजेंद्र कुमार, जॉनी वॉकर, सुनील दत्त या महमूद. लेकिन वे इस सवाल पर फंस गए. 10,000 रु. के इस सवाल के लिए उन्होंने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.
उन्होंने अपने बेटे से इस सवाल का जवाब मांगा. उनके बेटे ने कहा, जॉनी वॉकर और यह सवाल एकदम सही था.
VIDEO : सनमीत ने केबीसी में जीते पांच करोड़ रुपये
अंतिम सवाल था इनमें से कौन सी नदीअरब सागर में गिरती है? ऑप्शन थेः नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा या कावेरी. उन्होंने जोड़ीदार लाइफलाइ ली और उन्होंने जवाब दिया, गोदावरी. यह जवाब गलत था और इस तरह गजेंद्र सिर्फ 10,000 रु. ही जीत सके. इस तरह वे एक सुनहरा मौका चूक गए और आगे नहीं बढ़ सके.