
केबीसी 9 के सेट पर अमिताभ बच्चन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के गंगापुर के रहने वाले योगश ने बताया अपना सच
2012 में भी कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंचे थे योगेश शर्मा
उस समय वह हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुए थे
यह भी पढ़ें : KBC 9: हरियाणा की आरती पंवार का उल्टा पड़ा दांव, गंवा बैठी 12,50,000 रुपये
उन्होंने बताया कि पिछली बार हॉट सीट पर न पहुंचने की वजह से लोग उनका मजाक बनाया करते थे और कहते थे, 'और भई करोड़पति क्या हाल चाल है.' इस वजह से उन्होंने गंगापुर सिटी को भी छोड़ दिया था. योगेश ने बताया कि उन्हें बीस साल हो गए अपने पिता से बात किए हुए. योगेश ने वजह बताई कि पिता चाहते थे वे साइंस लें. लेकिन उनकी इच्छा आर्ट्स लेने की थी. इसलिए उन्होंने अपने मन का किया.
VIDEO: सनमीत ने जीते पांच करोड़ रुपये
इसके बाद बाप बेटे में बातचीत बंद हो गई. लेकिन अमिताभ बच्चन ने दोनों बाप बेटों की सुलाह करवाई और दोनों में संबंध सामान्य करने की कोशिश की. योगेश शर्मा कल भी हॉट सीट पर बने रहेंगे और बताएंगे कि वे सबको बताते हैं कि वे टीचर हैं. लेकिन यह सच नहीं है. उन्होंने बताया कि वे ऑफिस बॉय के तौर पर काम करते हैं. अब देखना यह है कि वे कितने रुपये यहां से जीतकर लेकर जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं