KBC 10: कंटेस्टेंट रवींद्र कुमार आचार्य
नई दिल्ली:
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सीजन 10 में मंगलवार को रवींद्र कुमार आचार्य ने फास्टेस्ट फिंगर का सही जवाब देकर हॉट सीट पर सबसे पहले पहुंचे. सीनियर सिटिजन के साथ बैठे अमिताभ बच्चन ने काफी हंसी-मजाक भी किये. रवींद्र कुमार आचार्य ने फास्टेस्ट फिंगर का जवाब देने वाले एकलौते कंटेस्टेंट थे, जिसकी वजह से वह हॉट सीट पर पहुंचे. उन्होंने इस सवाल का जवाब सिर्फ 7.07 सेकेंड में देखकर यह सीट हासिल की. उन्होंने 8 सवालों के सही जवाब देकर 1 लाख 60 हजार रुपए जीते. उनके बाद संदीप सावलिया ने फास्टेस्ट फिंगर में सही जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचे, जहां उन्होंने मंगलवार तक के एपिसोड में सिर्फ सवालों के जवाब दे सके. फिलहाल उन्हें बिग बी के साथ बुधवार को आने वाले एपिसोड में भी देखा जाएगा.
KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर आपको भी आना है जल्द, तो संदीप से लें ये 5 Tips
पहले फास्टेस्ट फिंगर का सवाल
सबसे पहले से शुरू करते हुए, इन नेताओं को उस क्रम में रखे जिस क्रम में यह पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बनें-
A. लाल बहादुर शास्त्री
B. इंदिरा गांधी
C. एचडी देवगौड़ा
D. पीवी नरसिम्हा
सही क्रम- लाल बहादुर शास्त्री > इंदिरा गांधी > पीवी नरसिम्हा > एचडी देवगौड़ा
अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे रवींद्र कुमार आचार्य ने कुछ ऐसे सवालों के दिये जवाब-
1. इनमें से किस उपकरण का इस्तेमाल सतह से भारी वस्तुओं को ऊपर उठाने के लिए किया जाता है?
A. जिल
B. जैक
C. जोंस
D. जेरी
सही जवाब - जैक
Bigg Boss 12 vs KBC 10: अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बीच TRP की टक्कर, ऐलान पर यूं मना जश्न.. देखें Video
2. इनमें से क्या एक हिंदू महीने का नाम है?
A. अविनाश
B. अद्वैत
C. अमित
D. अश्विन
सही जवाब - अश्विन
3. आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी का मुख्य रंग क्या है?
A. नारंगी
B. पीला
C. लाल
D. बैंगनी
सही जवाब - पीला
4. बीजू जनता दल के संस्थापक कौन हैं?
A. नवीन पटनायक
B. बीजू पटनायक
C. जानकी वल्लव पटनायक
D. गोविंद वल्लव पटनायक
सही जवाब - नवीन पटनायक
कपिल शर्मा इस फिल्म से कर रहे धमाकेदार वापसी, रिलीज किया First Look Poster...
5. इस वीडियो क्लिक को देखकर फिल्म को पहचानिये
A. चश्मे बद्दूर
B. गोल माल
C. पड़ोसन
D. अंगूर
सही जवाब - गोल माल
6. नोवाक जोकोविच ने साल 2018 में, कौनसा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद कहा 'यह घास सचमुच काफी स्वादिस्ट लगी. मैंने इस साल जश्न मनाने के लिए दोगुनी घास खाई'?
A. विम्बलडन
B. फ्रेंच ओपन
C. ऑस्ट्रेलियाई ओपन
D. यूएस ओपन
सही जवाब - विम्बलडन
Bigg Boss 1: कौन थे पहले सीजन के Winner, जानें क्या कर रहे हैं अब
7. इस स्थल का निर्माण किस शासक ने शुरू करवाया था?
A. चंद्रगुप्त प्रथम
B. चंद्रगुप्त मौर्य
C. हर्ष वर्धन
D. अशोक
सही जवाब - अशोक
8. उन्नीसवीं शताब्दी में, इनमें से किस बैंक की स्थापना लाहौर में हुई थी?
A. पंजाब एण्ड सिंध बैंक
B. पंजाब नैशनल बैंक
C. यूको बैंक
D. देना बैंक
सही जवाब - पंजाब नैशनल बैंक
9. हिंदु मान्यता के अनुसार, इनमें से कौन भगवान सूर्य के सारथी हैं?
A. मातली
B. जलंधर
C. अरुण
D. चित्रगुप्त
सही जवाब - अरुण
KBC 10: प्रीति किमटा नहीं दे पाईं 12वें सवाल का जवाब, जीतीं 6 लाख 40 हजार.. देखें Q&A की पूरी लिस्ट
10. कौन से एकमात्र व्यक्ति तीन अलग-अलग भारत के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रह चुके हैं?
A. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
B. भैरोसिंह शेखावत
C. बी डी जत्ती
D. हामिद अंसारी
इस सवाल का जवाब रवींद्र कुमार आचार्य नहीं सके और सिर्फ 1 लाख 60 हजार रुपए जीतकर खेल को क्विट कर दिया.
सही जवाब - हामिद अंसारी
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिर से फास्टेस्ट फिंगर के सवाल पूछे-
इन फिल्मों के शीर्षक में शामिल संख्या के अनुसार, इन्हें कम से कम ज्यादा की तरफ सजाएं..
A. ढाई अक्षर प्रेम के
B. हजारों ख्वाहिशें ऐसी
C. एक डॉक्टर की मौत
D. 7 खून माफ
इस सवाल का जवाब संदीप सावलिया ने सबसे तेज 4.33 सेकेंड में देकर हॉट सीट पर पहुंच गए. मंगलवार को उनसे घंटी बजने से पहले तीन सवाल पूछे गए. संदीप ने एक लाइफ लाइन का यूज करते हुए सही जवाब दिये.
1. इनमें से किस हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल 'बहुत जोर की भूख लगने' के लिए होता है?
A. पेट में कबूतर उड़ना
B. पेट में मोर नाचना
C. पेट में कुत्ते भौंकना
D. पेट में चूहे दौड़ना
सही जवाब - पेट में चूहे दौड़ना
'मोगली' देखने के बाद हैरान रह जाएंगे भारतीय फैन्स, फ्रीडा पिंटो ने किया वादा
2. चावल का एक रूप इमें से किस खाद्य पदार्थ की मुख्य सामग्री होता है?
A. इंदौरी पोहा
B. अमृतसरी कुल्चा
C. बीकानेरी भुजिया
D. केरला परोटा
सही जवाब - इंदौरी पोहा
3. एक लोकप्रिय अली बाबा कथा के अनुसार, 'खुलजा सिम सिम' कहने पर किसका दरवाजा खुल जाता है?
A. महल
B. स्वर्ग
C. गुफा
D. झोपड़ी
सही जवाब - गुफा
संदीप सावलिया बुधवार को भी कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखाई देंगे. संदीप सावलिया गुजरात के सूरत जिले के निवासी हैं और पेशे से वह एक ग्राफिक डिजाइनर हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर आपको भी आना है जल्द, तो संदीप से लें ये 5 Tips
पहले फास्टेस्ट फिंगर का सवाल
सबसे पहले से शुरू करते हुए, इन नेताओं को उस क्रम में रखे जिस क्रम में यह पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बनें-
A. लाल बहादुर शास्त्री
B. इंदिरा गांधी
C. एचडी देवगौड़ा
D. पीवी नरसिम्हा
सही क्रम- लाल बहादुर शास्त्री > इंदिरा गांधी > पीवी नरसिम्हा > एचडी देवगौड़ा
अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे रवींद्र कुमार आचार्य ने कुछ ऐसे सवालों के दिये जवाब-
1. इनमें से किस उपकरण का इस्तेमाल सतह से भारी वस्तुओं को ऊपर उठाने के लिए किया जाता है?
A. जिल
B. जैक
C. जोंस
D. जेरी
सही जवाब - जैक
Bigg Boss 12 vs KBC 10: अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बीच TRP की टक्कर, ऐलान पर यूं मना जश्न.. देखें Video
2. इनमें से क्या एक हिंदू महीने का नाम है?
A. अविनाश
B. अद्वैत
C. अमित
D. अश्विन
सही जवाब - अश्विन
3. आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी का मुख्य रंग क्या है?
A. नारंगी
B. पीला
C. लाल
D. बैंगनी
सही जवाब - पीला
4. बीजू जनता दल के संस्थापक कौन हैं?
A. नवीन पटनायक
B. बीजू पटनायक
C. जानकी वल्लव पटनायक
D. गोविंद वल्लव पटनायक
सही जवाब - नवीन पटनायक
कपिल शर्मा इस फिल्म से कर रहे धमाकेदार वापसी, रिलीज किया First Look Poster...
5. इस वीडियो क्लिक को देखकर फिल्म को पहचानिये
A. चश्मे बद्दूर
B. गोल माल
C. पड़ोसन
D. अंगूर
सही जवाब - गोल माल
6. नोवाक जोकोविच ने साल 2018 में, कौनसा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद कहा 'यह घास सचमुच काफी स्वादिस्ट लगी. मैंने इस साल जश्न मनाने के लिए दोगुनी घास खाई'?
A. विम्बलडन
B. फ्रेंच ओपन
C. ऑस्ट्रेलियाई ओपन
D. यूएस ओपन
सही जवाब - विम्बलडन
Bigg Boss 1: कौन थे पहले सीजन के Winner, जानें क्या कर रहे हैं अब
7. इस स्थल का निर्माण किस शासक ने शुरू करवाया था?
A. चंद्रगुप्त प्रथम
B. चंद्रगुप्त मौर्य
C. हर्ष वर्धन
D. अशोक
सही जवाब - अशोक
8. उन्नीसवीं शताब्दी में, इनमें से किस बैंक की स्थापना लाहौर में हुई थी?
A. पंजाब एण्ड सिंध बैंक
B. पंजाब नैशनल बैंक
C. यूको बैंक
D. देना बैंक
सही जवाब - पंजाब नैशनल बैंक
9. हिंदु मान्यता के अनुसार, इनमें से कौन भगवान सूर्य के सारथी हैं?
A. मातली
B. जलंधर
C. अरुण
D. चित्रगुप्त
सही जवाब - अरुण
KBC 10: प्रीति किमटा नहीं दे पाईं 12वें सवाल का जवाब, जीतीं 6 लाख 40 हजार.. देखें Q&A की पूरी लिस्ट
10. कौन से एकमात्र व्यक्ति तीन अलग-अलग भारत के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रह चुके हैं?
A. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
B. भैरोसिंह शेखावत
C. बी डी जत्ती
D. हामिद अंसारी
इस सवाल का जवाब रवींद्र कुमार आचार्य नहीं सके और सिर्फ 1 लाख 60 हजार रुपए जीतकर खेल को क्विट कर दिया.
सही जवाब - हामिद अंसारी
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिर से फास्टेस्ट फिंगर के सवाल पूछे-
इन फिल्मों के शीर्षक में शामिल संख्या के अनुसार, इन्हें कम से कम ज्यादा की तरफ सजाएं..
A. ढाई अक्षर प्रेम के
B. हजारों ख्वाहिशें ऐसी
C. एक डॉक्टर की मौत
D. 7 खून माफ
इस सवाल का जवाब संदीप सावलिया ने सबसे तेज 4.33 सेकेंड में देकर हॉट सीट पर पहुंच गए. मंगलवार को उनसे घंटी बजने से पहले तीन सवाल पूछे गए. संदीप ने एक लाइफ लाइन का यूज करते हुए सही जवाब दिये.
1. इनमें से किस हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल 'बहुत जोर की भूख लगने' के लिए होता है?
A. पेट में कबूतर उड़ना
B. पेट में मोर नाचना
C. पेट में कुत्ते भौंकना
D. पेट में चूहे दौड़ना
सही जवाब - पेट में चूहे दौड़ना
'मोगली' देखने के बाद हैरान रह जाएंगे भारतीय फैन्स, फ्रीडा पिंटो ने किया वादा
2. चावल का एक रूप इमें से किस खाद्य पदार्थ की मुख्य सामग्री होता है?
A. इंदौरी पोहा
B. अमृतसरी कुल्चा
C. बीकानेरी भुजिया
D. केरला परोटा
सही जवाब - इंदौरी पोहा
3. एक लोकप्रिय अली बाबा कथा के अनुसार, 'खुलजा सिम सिम' कहने पर किसका दरवाजा खुल जाता है?
A. महल
B. स्वर्ग
C. गुफा
D. झोपड़ी
सही जवाब - गुफा
संदीप सावलिया बुधवार को भी कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखाई देंगे. संदीप सावलिया गुजरात के सूरत जिले के निवासी हैं और पेशे से वह एक ग्राफिक डिजाइनर हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं