विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2019

KBC Written Update: इस कंटेस्टेंट को बिग बी ने बताया अपने परिवार का सदस्य, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान...

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर भवेश कुमार झा (Bhavesh Kumar Jha) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला

KBC Written Update: इस कंटेस्टेंट को बिग बी ने बताया अपने परिवार का सदस्य, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान...
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन..
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर नोएडा के भवेश कुमार झा (Bhavesh Kumar Jha) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. भवेश कुमार झा (Bhavesh Kumar Jha) एक अमेरिकी कंपनी में मेडिकल कोडिंग मैनेजर हैं. शो के दौरान भवेश ने बताया कि उन्होंने पहली फिल्म अमिताभ बच्चन की देखी थी और अब बिग बी से बात करके उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे वह अपने घर के सदस्य से बात कर रहे हैं. भवेश की बात सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते हैं कि वह उनके घर के सदस्य ही हैं. बिग बी की बात सुनकर वहां मौजूद दर्शक जोरदार तालियां बजाते हैं. शो से भवेश ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते.

'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर आई बिल्ली, अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर कहा- बिल्ली खेलने चली KBC...


प्रश्न- वीडियो क्लिप में नजर आ रहे इन हास्य कवि को पहचानिये?
उत्तर- अशोक चक्रधर (Ashok Chakradhar)

प्रश्न- करनाल में स्थित मेडिकल कॉलेज जो 2017 में स्थापित हुआ था, का नाम किस हस्ती के नाम पर है?
उत्तर- कल्पना चावला (Kalpana Chawla)

प्रश्न- इस चित्र में बौद्ध धर्म के किस पवित्र स्थल को देखा जा सकता है?
उत्तर- बोधगया (Bodhgya)

प्रश्न- वर्तमान लोकसभा में इनमें से किस राजनीतिक दल का कम से कम एक प्रतिनिधि मौजूद है?
उत्तर- तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desham Party)

प्रश्न- महाभारत के अनुसार अर्जुन की कौन सी पत्नी एक नागकन्या थी?
उत्तर- उलूपी

प्रश्न- अब तक, किस खेल के खिलाडियों को सबसे ज्यादा राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) मिले हैं?
उत्तर- शूटिंग (Shooting)

प्रश्न- 1930 के दशक में कलकत्ता के एक व्यापारी ने स्थानीय राजा से 10,000 एकड़ जमीन लेकर, एंग्लो इंडियन समुदाय के लिए किस शहर की स्थापना की थी?
उत्तर- मैक- क्लुस्किगंज

प्रश्न- वजन के हिसाब से अब तक का निर्मित सबसे बड़ा विमान कौन सा है?
उत्तर- Antanov AN-225 Mriya

भवेश कुमार झा ने इस सवाल पर क्विट कर दिया और उन्होंने शो से 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. 


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com