विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2024

टीवी की दुनिया से कोसों दूर 17 साल में 'कसम से' की रानो का बदला लुक, फैंस भी देख कहेंगे- बानी की बहन तो...

Kasamh Se Actress: साल 2006 में ज़ी टीवी पर आया शो कसम से तो आपको याद होगा, जिसमें प्राची देसाई और राम कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे. लेकिन इसमें प्राची की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अरुणिमा शर्मा अब कितनी बदल गई हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

टीवी की दुनिया से कोसों दूर 17 साल में 'कसम से' की रानो का बदला लुक, फैंस भी देख कहेंगे- बानी की बहन तो...
Kasamh Se Actress: इतनी बदल गई 'कसम से' की चश्मिश गर्ल रानो
नई दिल्ली:

तीन बहनें बानी, पिया और रानो की लाइफ पर बना शो कसम से तो आपको याद होगा, जिसमें तीन बहनें अपने पिता की मौत के बाद मुंबई आती हैं और कैसे वो अपनी लाइफ में स्ट्रगल करती हैं इसमें दिखाया गया है. इस शो में प्राची देसाई और राम कपूर लीड रोल में थे, वहीं प्राची देसाई की बहन का किरदार रोशनी चोपड़ा और अरुणिमा शर्मा ने निभाया था. इसमें क्यूट सी चश्मिश गर्ल अरुणिमा शर्मा उर्फ रानो अब कितनी बदल गई है और कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं. इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, दो लड़कियां आपको इस फोटो में नजर आ रही होगी. इसमें से पीले रंग का स्वेटर पहनी एक्ट्रेस को क्या आप पहचान पाए हैं,

इसके साथ अरुणिमा की और भी कई सारी तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें वो अपनी फ्रेंड्स के साथ इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.  सोशल मीडिया पर अरुणिमा तो एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन उनकी बहन ने उनकी यह तस्वीर शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है.

इतना ही नहीं अरुणिमा शर्मा ने एकता कपूर के सीरियल कैसा ये प्यार है, काव्यांजलि, कहानी घर घर की जैसे सीरियस में भी काम किया है. हालांकि, कुछ शो करने के बाद अरुणिमा टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गए हैं और अब बहुत कम ही लाइमलाइट में नजर आती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com