विज्ञापन

कसम से सीरियल को हुए 20 साल पूरे, देखें अब कैसी दिखती हैं तीन बहनें बानी, पिया और रानो, एक बनीं बॉलीवुड क्वीन

एकता कपूर के मशहूर टीवी सीरियल 'कसम से' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं, जिसके चलते हम आपको शो की 3 बहनें बानी पिया और रानी का बदला लुक दिखाने वाले हैं. 

कसम से सीरियल को हुए 20 साल पूरे, देखें अब कैसी दिखती हैं तीन बहनें बानी, पिया और रानो, एक बनीं बॉलीवुड क्वीन
कसम से की कास्ट का बदला लुक
नई दिल्ली:

टीवी और बॉलीवुड जगत की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल 'कसम से' ने अपने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर एकता कपूर ने यादों को ताजा किया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह सीरियल 16 जनवरी 2006 को पहली बार जी टीवी पर प्रसारित किया गया था और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. एकता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर सीरियल का प्रोमो वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, "20 साल, लाखों यादें 'कसम से'."

3 बहनों की थी कसम से की कहानी 

Latest and Breaking News on NDTV

टीवी सीरियल की कहानी तीन बहनों- बानी, पिया और रानो के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिनके जीवन में जय वालिया के आने से कई बदलाव आते हैं और उनकी आपसी बॉन्डिंग व रिश्तों की कसौटी को दिखाया गया था. इसमें प्राची देसाई ने बानी का किरदार निभाया था, जबकि राम कपूर ने जय वालिया का किरदार निभाया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

3 बहनें 20 साल बाद दिखती हैं ऐसी 

Latest and Breaking News on NDTV

इस सीरियल में राम कपूर और प्राची देसाई (बानी) के अलावा, रोशनी चोपड़ा (पिया),  अरुनिमा शर्मा (बानो) जया भट्टाचार्य, और अश्विनी कलसेकर (जिज्ञासा) जैसे कलाकार भी शामिल थे.  यह सीरियल साल 2009 तक प्रसारित हुआ था.  एकता कपूर ने इसे बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया था. 

टीवी से बॉलीवुड पहुंचे बानी और राम

Latest and Breaking News on NDTV

यह शो जी टीवी पर काफी सफल रहा और इसने मुख्य किरदार प्राची देसाई को अच्छी पहचान दिलाई थी, बल्कि राम कपूर को भी घर-घर में मशहूर किया था. इस शो के बाद राम कपूर 'बड़े अच्छे लगते हैं' और प्राची देसाई ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'रॉक ऑन' से अपनी पहचान बनाई. जबकि राम कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बना ली है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com