विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2025

जब तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड को दिल दे बैठी ये हसीना, पॉपुलर एक्टर की वजह से टूटा गया था रिश्ता, जानें अब कहां है?

साल 2009 में इस हिट शो से डेब्यू करने वाली यह एक्ट्रेस अपने को-एक्टर के प्यार में पड़ गई थी, जानें फिर कैसे टूटा रिश्ता.

जब तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड को दिल दे बैठी ये हसीना, पॉपुलर एक्टर की वजह से टूटा गया था रिश्ता, जानें अब कहां है?
करण कुद्रा के साथ इस एक्ट्रेस ने जोड़े दिल के तार, फिर हुआ ये हाल
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री भी फिल्मी दुनिया से कम नहीं हैं. टीवी के स्टार्स भी प्यार, ब्रेकअप और शादी के चलते लाइमलाइट में बराबर रहते हैं  और आए दिन खूब सुर्खियां बटोरते हैं. कई टीवी के कपल को उनकी मोहब्बत नसीब हुई और कईयों को प्यार अधूरा रह गया. दरअसल, बात कर रहे हैं टीवी की स्टार एक्ट्रेस कृतिका कामरा की, जिन्होंने 'कितनी मोहब्बत है' से छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इस शो से एक्ट्रेस को घर-घर पॉपुलैरिटी मिली थी. टीवी की दुनिया में एक्ट्रेस हिट रही और इस बीच उनका नाम टीवी के स्टार एक्टर करण कुंद्रा संग जुड़ने लगा था. कृतिका और करण की रिलेशनशिप और फिर ब्रेकअप के खूब चर्चे हुए थे.

कैसे शुरू हुई थी करण-कृतिका की लव-स्टोरी ?
टीवी का पॉपुलर शो कितनी मोहब्बत है (2009) में कृतिका और करण की जोड़ी देखी गई थी. छोटे पर्दे पर इनकी जोड़ी खूब जंची थी और दर्शकों ने भी इन्हें खूब प्यार दिया था. टीवी की इस हिट जोड़ी की सेट पर धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी और फिर यह प्यार तक जाकर पहुंची. कृतिका और करण के बीच भले ही प्यार का रिश्ता कायम हो गया था, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. रिपोर्ट्स की मानें तो कृतिका और करण के प्यार में एक्टर राजीव खंडेलवाल की वजह से दरार पड़ी थी.
 

क्यों हुआ था कपल का ब्रेकअप?
दरअसल, एक शो के दौरान करण ने कृतिका को राजीव खंडेलवाल को किस करते देख लिया था. करण से यह बर्दाश्त ना हो सका और तब से दोनों के बीच खटास पैदा होने लगी. एक इंटरव्यू में कृतिका ने कहा था, 'हम दोनों अपने काम को लेकर इतने बिजी हो गए कि रिश्ते पर ध्यान ही नहीं गया'. करण के बाद कृतिका का नाम उदय सिंह गौरी संग भी जुड़ा और इनके साथ भी कृतिका रिश्ता आगे ना बढ़ सका.

आज कहां हैं एक्ट्रेस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृतिका का नाम एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग भी जुड़ चुका है. खैर, कृतिका आज 36 साल की उम्र में सिंगल हैं और ओटीटी की दुनिया में काम कर रही हैं. उनकी सीरीज हश-हश काफी पॉपुलर हुई थी, जिसमें जूही चावला और सोहा अली खान भी थीं. कृतिका फिल्म मित्रों (20118), ग्यारह-ग्यारह में भी काम कर चुकी हैं. उनके पॉपुलर टीवी शो में कुछ तो लोग कहेंगे (2011-2013) और  प्रेम या पहेली- चंद्रकांता (2017) शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com