टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) उन चंद सेलेब्स में से एक हैं, जो कोविड-19 महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं. करण इस महामारी से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर शूटिंग के दौरान ताउते तूफान के बीच गुजरात में फंस गए थे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, “हम गुजरात सीमा के आसपास शूटिंग कर रहे थे और चक्रवात के कारण हमारे पास बहुत खराब नेटवर्क था. हमारे पास लगभग 4 दिनों तक किसी से संपर्क करने का कोई माध्यम नहीं था. मैं अपने माता-पिता से भी संपर्क कर नहीं सकता था. इसके बावजूद हम इस महामारी में लोगों की जरूरतों और समस्याओ को फिर से साझा करने का प्रयास कर रहे थे”.
कोविड-19 महामारी से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए करण कुंद्रा (Karan Kundrra Instagram) ने उदय फाउंडेशन से हाथ मिलाया है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “जैसे ही हमें उदय फाउंडेशन के बारे में पता चला, और हमें पता चला कि वे वास्तव में बेहतर थे, तभी मैंने आगे बढ़कर योगदान दिया. मेरे परिवार के बहुत से सदस्य चिकित्सा क्षेत्र में हैं और वे पहले से ही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और अन्य चीजों को भेजने में मदद कर रहे हैं. हम जो कुछ भी कर सकते हैं और जो भी हमारे पास मौजूदा संसाधन है, उससे हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं”.
करण (Karan Kundrra) आगे कहते हैं, “इसके अलावा, हमारे पास एक सोशल मीडिया बेस है, जहां हम वास्तव में लोगों को जानकारी भेज सकते हैं. इस तरह हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि सही लोगों को जोड़ा जा सके. कोई जरूरतमंद और कोई जो मदद के लिए उपलब्ध हो, उसे एक साथ लाया जा सकता है”. बता दें, उदय फाउंडेशन को करण कुंद्रा (Karan Kundrra Covid-19) ने मदद के तौर पर वेलनेस किट, दवाइयां और ऑक्सीमीटर जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं