
निर्माता निर्देशक करण जौहर का बहुचर्चित शो कॉफी विद करण अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इस सीजन में करण के पहले मेहमान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं, दोनों सितारों ने शो पर अपने निजी जीवन को लेकर कई सारे खुलासे किए. वहीं शो के होस्ट करण जौहर भी बहुत से दिलचस्प किस्से साझा करने नजर आए. हाल में शेयर हुई शो की एक क्लिप में करण जौहर, राखी सावंत के बारे में बातें करते दिखाई दे रहे हैं. राखी को लेकर करण ने जो कुछ कहा हैं, उसे लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है.
'हर कोई करता था राखी की चर्चा'
बॉलीवुड मीडिया लव के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में कॉफी विद करण सीजन 7 शो की एक झलक साझा की गई है, जिसमें करण, राखी सावंत पर बातें कर रहे हैं. करण, राखी सावंत की एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कह रहे हैं, 'एक वक्त था जब हर कोई उनके (राखी सावंत) बारे में बात कर रहा था, वह स्पष्टवादी थी और वह पहली ईमानदार सेलिब्रिटी थी. लोग मुझसे पूछते थे- 'क्या आप उन्हें मजाक करने के लिए बुला रहे हैं और मैंने कहा था नहीं, मुझे उनके दिमाग में बहुत दिलचस्पी है और अभी भी है.'
करण को याद आई राखी की ये फेमस लाइन
करण ने आगे कहा कि 'मुझे उनकी फेमस लाइन हमेशा याद रहती है, उन्होंने कहा था 'जो भगवान नहीं देता है जो डॉक्टर दे देता है'. मुझे लगता है कि उसके बाद सभी ने राखी सावंत को बहुत गंभीरता से लिया है और हर कोई अपने पड़ोसी डॉक्टर के पास पहुंच गया'. बता दें कि सालों पहले राखी सावंत, कॉफी विद करण शो में आई थीं. उस वक्त भी करण ने राखी के बिंदास अंदाज और खुल कर बात करने के तरीके की तारीफ की थी.
VIDEO: पNDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं