कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो की शूटिंग का एक वीडियो पिछले दिनों खासा वायरल हुआ था. जहां निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua),खेसारी (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), दी कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट पर जबरदस्त मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कपिल (Kapil Sharma) और भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) के फैन्स के बीच इस एपिसोड के ऑन एयर होने की बेकरारी सोशल मीडिया पर देखते ही बन रही थी. अब इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जहां मस्ती के फुल डोज की एक झलक दिखाई दे रही है. सोनी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस एपिसोड के प्रोमो को अपलोड किया गया है.
Kapil Sharma शो में गणेश आचार्य और रेमो डीसूजा ने पहनी साड़ी, फिर किया धमाकेदार डांस...देखें Video
Yatrigan kripaya dhyaan de! Bhojpuri express aa rahi hai #TheKapilSharmaShow! Dekhna mat bhuliye iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/eG3aQSvRJw
— Sony TV (@SonyTV) April 2, 2019
वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma),भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) के स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से पूछते हैं कि ऐसा सुना गया है कि आपका नाम पहले शत्रुघ्न (Shatrughan)था. इस सवाल के जवाब में खेसारी (Khesari Lal Yadav)ने बताया कि उनका नाम पहले शत्रुघ्न (Shatrughan) था, लेकिन ज्यादा बोलने की बीमारी की वजह से उनका नाम खेसारी (Khesari) पड़ गया. इस दौरान खेसारी ने कपिल (Kapil Sharma) की भी खूब फिरकी ली और कहा कि मुझे भी आपकी तरह बहुत बोलने की बीमारी थी. कहीं भी बोलने लग जाता था, इसलिए लोगों ने मेरा नाम खेसरिया रख दिया. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी भोजपुरी स्टार संग मौज-मस्ती के फूल मूड में नजर आए. वहीं एक दर्शक ने आम्रपाली दुबे (Aamprapali Dubey) के लिए एक गाना गाना भी गाया. गाने में जैसे ही दर्शक ने जैसे ही आम्रपाली के साथ फ्लर्ट किया तो कपिल शर्मा और दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अपनी सीट छोड़कर उठ गए और उस दर्शक के साथ मस्ती करते नजर आए.
इससे पहले वायरल हुए वीडियो में दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), भोजपुरी हिंट सॉन्ग गाते दिखाई दिए थे. जिस पर न सिर्फ दर्शक झूम उठे थे. कपिल शर्मा भी डांस करते नजर आए थे. गौर हो कि कपिल के शो की टीआरपी पिछले दिनों गिरी थी लेकिन कपिल ने रेट्रो अंदाज में इसकी वापसी की. अब एक बार फिर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो टीआरपी की रेस में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं