विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2019

Kapil Sharma शो में गणेश आचार्य और रेमो डीसूजा ने पहनी साड़ी, फिर किया धमाकेदार डांस...देखें Video

Kapil Sharma Video: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और रेमो डीसूजा (Remo DSouza) ने साड़ी पहनकर किया धमाकेदार डांस.

Kapil Sharma शो में गणेश आचार्य और रेमो डीसूजा ने पहनी साड़ी, फिर किया धमाकेदार डांस...देखें Video
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Kapil Sharma Video: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से खूब धूम मचाए हुए हैं. अपने दर्शकों के लिए वो आए दिन शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.  कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma) का फिर से एक वीडियो धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर इस बार मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और रेमो डीसूजा (Remo DSouza) मेहमान बनकर आएंगे. इस दौरान दोनों ने  कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  के साथ मिलकर जमकर मस्ती की. सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

बॉलीवुड एक्टर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, ट्वीट कर कही यह बात...

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में  मजा उस समय दोगुना हो जाता है जब गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और रेमो डीसूजा (Remo DSouza) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyana Chopre) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सुपरहिट सॉन्ग 'पिंगा गा पोरी पिंगा' (Pinga Ga Pori Pinga) पर साड़ी पहनकर कर अपने लटकों झटकों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दोनों ने इस  दौरान शानदार स्टेप्स कर सबको चकित कर दिया.

Kesari Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की धांसू कमाई, जानें अब तक का कुल कलेक्शन

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और रेमो डीसूजा (Remo DSouza) के डांस को देख सब हैरान रह गए. कपिल शर्मा सहित 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सारे कलाकारों ने दोनों के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान सेट पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का बर्थडे भी मनाया. कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड का प्रोमो वीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com