विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

22 साल में इतनी बदल गई हैं 'कभी सौतन कभी सहेली' की 'तनु', अनीता हसनंदानी की तस्वीरें देख फैंस भी हैं हैरान

अनीता हसनंदानी वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस किया है. फिलहाल वो लंबे समय से दोनों स्क्रीन्स से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन्स जबरदस्त हैं.

22 साल में इतनी बदल गई हैं 'कभी सौतन कभी सहेली' की 'तनु', अनीता हसनंदानी की तस्वीरें देख फैंस भी हैं हैरान
कभी सौतन कभी सहेली की तनु यानी अनीता हसनंदानी का बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी पर अपनी मासूमियत और दमदार एक्टिंग के साथ घर घर तक पहचान बनाने वाली अनीता हसनंदानी याद ही होंगी आपको. अनीता हसनंदानी वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस किया है. फिलहाल वो लंबे समय से दोनों स्क्रीन्स से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हैं. जो उनके नए अपडेट्स और पिक्स का इंतजार भी करते हैं. 2001 में 'कभी सौतन कभी सहेली' के जरिए लोगों को दिलों में उतरने वाली अनीता हसनंदानी अब पहले से भी ज्यादा हसीन और स्टाइलिश हो चुकी हैं. पहले नजर डालते हैं अनीता के पहले लुक पर.

स्टाइल की बात करें तो अनीता हसनंदानी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर देती हैं, जिनके दीवानों की गिनती देखनी है तो आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. अनीता की तस्वीरों के इंतजार में फैंस अब भी सोशल मीडिया खंगालते रहते हैं. 

छोटे पर्दे की ये वर्सेटाइल एक्ट्रेस, एजाज खान के साथ रिलेशन में रही हैं. एजाज खान बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने शादी रचाई रोहित रेड्डी से. दोनों की हैप्पी मेरिड लाइफ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर नजर आती रहती हैं.

फरवरी 2021 को अनीता हसनंदानी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम रखा है आरव. आरव भी किसी सोशल मीडिया स्टार से कम नहीं है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनीता हसनंदानी अपने बेटे के साथ की तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं. जिस पर फैंस भर भर कर प्यार लुटाते हैं.

Priyanka Chopra ने कहा, "एक समय था जब मैं कई दिनों तक बिना सोए और खाना खाए रहती थी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com