विज्ञापन

जोधा अकबर की 'रुकैया बेगम' की 10 ग्लैमरस फोटो, 7वीं फोटो पर फैंस बोले- अकबर पछताता होगा

Lavina Tandon 10 Photos: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी अदायगी से फैंस पर अपना जादू चला चुकी हैं. इसमें एक नाम हैं एक्ट्रेस लवीना टंडन का, जो टीवी के पॉपुलर सीरियल जोधा अकबर में रुकैया बेगम के किरदार से मशहूर हैं.

जोधा अकबर की 'रुकैया बेगम' की 10 ग्लैमरस फोटो, 7वीं फोटो पर फैंस बोले- अकबर पछताता होगा
Lavina Tandon Aka Ruqaiya Begum 10 Photos: रुकैया बेगम उर्फ लवीना टंडन की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

Lavina Tandon 10 Glamorous Photos: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी अदायगी से फैंस पर अपना जादू चला चुकी हैं. इसमें एक नाम हैं एक्ट्रेस Lavina Tandon का, जो टीवी के पॉपुलर सीरियल जोधा अकबर में रुकैया बेगम के किरदार से मशहूर हैं. वह अपने इस किरदार से इसलिए मशहूर थीं क्योंकि उनका रोल बेहद जिद्दी और अड़ियल किस्म का था. इस रोल से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इस सीरियल को 10 साल हो चुके हैं और इन 10 सालों में लवीना का लुक बेहद बदल चुका है. लवीना आज भी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आइए इन 10 तस्वीरों के जरिए जानते हैं लवीना के बारे में.

Latest and Breaking News on NDTV

लवीना टंडन सोशल मीडिया स्टार हैं और आए दिन अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ काम के अपडेट भी देती रहती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इंस्टाग्राम पर लवीना को 2 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरों को लाइक करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

लवीना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाने के बाद आपकी आंखें उनकी ग्लैमरस फुल तस्वीरों पर टिकी रह जाएंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

लवीना ने साल 2004 में टीवी शो तुम बिन जाऊं कहां से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

उनके हिट शो में धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान भी है, जिसमें वह चमकी के रोल में चमक गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा वह दिल मिल गए, यहां मैं घर-घर खेली, बाल वीर, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

लवीना ने टीवी के पॉपुलर शो नागिन में काली मां का रोल प्ले किया था. यह उनका कैमियो रोल था जो खूब हिट हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछली बार वह टीवी सीरियल स्वराज (2023) में दिखीं, जिसमें वह हजरत महल के रोल में नजर आई थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

लवीना अनकही 3 में सीनियर इंस्पेक्टर राशि डंगवाल के रोल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

साल 2023 के बाद से वह किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. सोशल मीडिया पर वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com