सांवली सलोनी सी एक एक्ट्रेस जो पर्दे पर कभी संस्कारी बेटी, बहन और बहू के रूप में दिखाई दीं. और, फिर झांसी की रानी बनकर टीवी पर हिम्मत के वो झंडे गाढ़े कि आज भी उन्हें भूल पाना आसान नहीं है. हम बात कर रहे हैं कृतिका सेंगर की. जो, हालांकि झांसी की रानी के बाद कुछ सीरियल्स में, कम कम ही समय के लिए नजर आईं. कुछ समय पहले उन्होंने बड़े पर्दे पर थंगाबलि के नाम से मशहूर निकेतन धीर के शादी की और अब अपने मदरहुड को इंजॉय कर रही हैं.
इन चौदह सालों अब कृतिका सेंगर अपनी फैमिली लाइफ में रमी नजर आती हैं.
कृतिका सेंगर ने साल 2007 में कसौटी जिंदगी के सीरियल से टीवी पर अपने सफर की शुरुआत की. इसके बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सफल डेली सोप का भी वो हिस्सा रहीं. इस शो में वो सुगंधी के किरदार में नजर आईं.
साल 2014 में कृतिका माय गॉड फादर नाम की फिल्म में भी दिखीं. इस फिल्म में उन्होंने जाह्नवी नाम का किरदार अदा किया था.
03 सितंबर को कृतिका सेंगर ने अरेंज मैरिज रचाई. चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबलि की भूमिका अदा करने वाले निकेतन धीर से कृतिका की शादी हुई. नवंबर 2021 में वो एक प्यारी सी बिटिया की मम्मी बनीं. आपको बता दें महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर, निकेतन धीर के पिता हैं और कृतिका सेंगर उनकी बहू हैं. अब कृतिका सेंगर का ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बिटिया के साथ ही बीतता है.
एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं