
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर जोड़े हैं, जिनकी शादी 3 सितंबर 2014 को हुई थी. उनकी प्रेम कहानी एक अनोखी प्रेम और अरेंज्ड मैरिज का मिश्रण है. कृतिका, जो 'झांसी की रानी' और 'पुनर विवाह' जैसे सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं, और निकितिन, जो 'चेन्नई एक्सप्रेस' में 'तंगाबली' के किरदार और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. इन दोनों की मुलाकात निकितिन के पिता पंकज धीर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'माय फादर गॉडफादर' के सेट पर हुई थी.



पंकज धीर ने ही कृतिका को अपने बेटे से मिलने का सुझाव दिया था. दोनों की बातचीत कुत्तों के प्रति उनके साझा प्रेम से शुरू हुई और जल्दी ही प्यार में बदल गई. उनकी शादी एक भव्य समारोह में हुई, जिसमें हेमा मालिनी, कोंकणा सेन शर्मा और गुरमीत चौधरी जैसे सितारे शामिल हुए.



2022 में, कृतिका और निकितिन ने अपनी बेटी देविका धीर का स्वागत किया, जिससे उनकी जिंदगी और खुशहाल हो गई. कृतिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि निकितिन उनके सबसे बड़े समर्थक हैं, लेकिन वह उनके ऑन-स्क्रीन रोमांटिक सीन देखना पसंद नहीं करते.



निकितिन ने कहा कि उनकी सफल शादी का राज आपसी दोस्ती और बराबरी है. कृतिका ने यह भी साझा किया कि निकितिन ने एक बार फिल्म देखते वक्त 'आई लव यू' कहा था, लेकिन वह इसे समझ नहीं पाई थीं.

दोनों अपने रिश्ते को निजी रखना पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर खास मौकों पर ही तस्वीरें शेयक करते हैं. उनकी बेटी के जन्म के बाद, दोनों ने माता-पिता के रूप में अपनी खुशी को प्रशंसकों के साथ शेयर किया. कृतिका और निकितिन की जोड़ी एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और समर्थन का प्रतीक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं