विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

दुनिया के सबसे तेज रोलरकोस्टर के मजे लेती दिखीं जन्नत जुबैर, रफ्तार बढ़ने पर बदल गए चेहरे के भाव

जन्नत जुबैर ने एक ताजा वीडियो आबू धाबी से शेयर किया है जिसमें वे दुनिया के सबसे तेज रोलरकोस्टर के मजे लेते दिख रही हैं. वीडियो में उनके साथ जन्नत के भाई अयान जुबैर भी हैं. वीडियो में जन्नत के एक्सप्रेशन्स देखते ही बन रहे हैं. 

दुनिया के सबसे तेज रोलरकोस्टर के मजे लेती दिखीं जन्नत जुबैर, रफ्तार बढ़ने पर बदल गए चेहरे के भाव
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी स्टार जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी शानदार तस्वीरों और वीडियोज के साथ छाई रहती हैं. उन्होंने एक ताजा वीडियो आबू धाबी से शेयर किया है जिसमें वे दुनिया के सबसे तेज रोलरकोस्टर के मजे लेते दिख रही हैं. वीडियो में उनके साथ जन्नत के भाई अयान जुबैर भी हैं. पहले तो जन्नत काफी एक्साइटेड होती हैं, वहीं रफ्चार बढ़ने पर उनके चेहरे के भाव बदल जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

रोलर कोस्टर पर भाई के साथ आईं नजर
जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जन्नत अपने भाई अयान के साथ रोलर कोस्टर पर बैठी हैं, जो 240 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्नत और अयान किस तरह इस रोलर कोस्टर राइड के मजे ले रहे हैं. जन्नत की जैकेट हवा में उड़ती हुई दिख रही है, वहीं इस राइड के दौरान दोनों भाई-बहन खूब शोर भी मचा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जन्नत जुबैर ने लिखा है, 'दुनिया का सबसे तेज रोलरकोस्टर, 240 किमी प्रति घंटे'. महज घंटे भर में जन्नत के इस वीडियो को करीब चार लाख बार देखा जा चुका है, फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

जन्नत को मिली ये उपलब्धि
बता दें कि हाल ही में जन्नत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने  इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन फॉलोअर्स होने की जानकारी साझा की थी. वहीं इसी के साथ उन्हें फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया है. जन्नत इस उपलब्धि से काफी खुश हैं जो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी जाहिर की. बेहद कम उम्र में सोशल मीडिया पर छा जाने वाली इस अदाकारा ने महज आठ साल की उम्र में टेलीविजन के पर्दे से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. टीवी सीरियल फुलवा में अपने दमदार अभिनय और मासूमियत की वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jannat Jubair Roller Coaster Video, Jannat Jubair, जन्नत जुबैर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com