विज्ञापन
This Article is From May 18, 2023

21 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस हो गई हैं टीवी की फुलवा, जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी नहीं हटा पाएंगे नजरें

भोली सी शक्ल, माथे पर बिंदिया, बीच की मांग के साथ करीने से बंधे बाल और गले में एक ताबीज वाली फुलवा को क्या आप पहचान पाए. यह आज टीवी ही नहीं सोशलमीडिया पर भी राज करती हैं.

21 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस हो गई हैं टीवी की फुलवा, जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी नहीं हटा पाएंगे नजरें
टीवी की फुलवा यानी जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरें देख चौंक जाएंगे फैंस
नई दिल्ली:

टीवी पर कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने बचपन में एंट्री की थी. लेकिन अब तक वह टीवी पर राज कर रहे हैं. इसी लिस्ट में एक ऐसी ही अदाकारा का नाम हम लेकर आए हैं. क्या आपको नन्हीं सी फुलवा याद है. प्यारी सी, भोली सी शक्ल, माथे पर बिंदिया, बीच की मांग के साथ करीने से बंधे बाल और गले में एक ताबीज. उस फुलवा का असली नाम है जन्नत जुबैर. 2010 और 2011 में फुलवा के समय जन्नत जुबैर काफी छोटी थीं.लेकिन अब इतने साल बीतने के बाद जन्नत जुबैर भी काफी हसीन हो गई हैं.

 आपने अगर लंबे समय से जन्नत जुबैर को नहीं देखा है तो उन्हें देखकर शायद अब आपको यकीन न हो कि ये वही बच्ची है जो एक सिजलिंग ब्यूटी में तब्दील हो चुकी है.

आपकी क्यूरियोसिटी को हारना बढ़ाते हुए सबसे पहले दिखाते हैं फुलवा की तस्वीर और फिर दिखाएंगे जन्नत जुबेर का बदला हुआ लुक.

फैंस को एंटरटेन करने के लिए वो कई बार अपने भाई के साथ भी दिलचस्प वीडियोज बनाकर शेयर करती हैं. ऐसे ही एंगेजिंग वीडियोज की वजह से जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 46.4 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं.

साल 2001 में जन्मी जन्नत जुबैर की उम्र कोई बहुत ज्यादा नहीं हुई है. इस छोटी सी उम्र में ही जन्नत जुबैर खूब काम कर चुकी हैं. जन्नत जुबैर सबसे पहले इमेजिन टीवी के शो काशी – अब न रहे तेरा कागज कोरा में दिखीं. इसके बाद जन्नत जुबैर को कलर्स टीवी का फुलवा शो ऑफर हुआ, जिनमें नन्हीं जन्नत का काम काफी पसंद भी किया गया. 

भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप में जन्नत जुबैर ने फूल कंवर के बचपन का रोल अदा या. इसके बाद वो तू आशिकी, फीयर फेक्टर  के अलावा वो हिचकी और पंजाबी फिल्म कुलचे छोले में भी नजर आ चुकी हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: