
निया शर्मा इन दिनों Ishq Mein Marjawan में नजर आ रही हैं...
नई दिल्ली:
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) छोटे पर्दे के साथ-साथ वेब सीरीज के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' में शानदार स्टंट करने और 'जमाई राजा' में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी कर सुर्खियों में आ जाती हैं. ताजा वीडियो में निया शर्मा बी-टाउन एक्ट्रेस सनी लियोन के पॉपुलर सॉन्ग ट्रिपी ट्रिपी पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं...
सपना चौधरी ने बार टेबल पर खड़े होकर लगाए ठुमके, ऐसे खत्म की डेब्यू फिल्म की शूटिंग... देखें Video
सनी लियोन (Sunny Leone) आज एक्ट्रेस के साथ बतौर आइटम डांसर अपनी पहचान बी-टाउन में बना चुकी हैं. बेबी डॉल से लेकर लैला तक... जैसे गानों में सनी लियोन ने अपनी अदाएं दिखाई हैं. 'भूमि' फिल्म में सनी लियोन के गाने ट्रिपी-ट्रिपी को टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने ही अंदाज में पेश किया है. निया इस वीडियो में अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं.
देखें, वीडियो...
निया शर्मा छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बन चुकी हैं और एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. यही नहीं, निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट है. बता दें, निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ चुकी हैं. दिल्ली में जन्मी निया ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर रखा है और उनकी असली नाम नेहा शर्मा है. इन दिनों निया टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सपना चौधरी ने बार टेबल पर खड़े होकर लगाए ठुमके, ऐसे खत्म की डेब्यू फिल्म की शूटिंग... देखें Video
सनी लियोन (Sunny Leone) आज एक्ट्रेस के साथ बतौर आइटम डांसर अपनी पहचान बी-टाउन में बना चुकी हैं. बेबी डॉल से लेकर लैला तक... जैसे गानों में सनी लियोन ने अपनी अदाएं दिखाई हैं. 'भूमि' फिल्म में सनी लियोन के गाने ट्रिपी-ट्रिपी को टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने ही अंदाज में पेश किया है. निया इस वीडियो में अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं.
देखें, वीडियो...
बिगड़ा खुशी कपूर का मेकअप तो बचाव में आई जाह्नवी, वायरल हुआ श्रीदेवी की बेटियों का Video
निया शर्मा छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बन चुकी हैं और एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. यही नहीं, निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट है. बता दें, निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ चुकी हैं. दिल्ली में जन्मी निया ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर रखा है और उनकी असली नाम नेहा शर्मा है. इन दिनों निया टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं