विज्ञापन

गुम हैं किसी के प्यार में के बाद इस सीरियल से आयशा सिंह की वापसी, पहले प्रोमो में सई का नया रूप देख फैंस बोले- हम तैयार हैं

कलर्स के मन्नत हर खुशी पाने की सीरियल में गुम हैं किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह नजर आने वाली हैं, जिसकी झलक पहले प्रोमो में देखने को मिल गई है. 

गुम हैं किसी के प्यार में के बाद इस सीरियल से आयशा सिंह की वापसी, पहले प्रोमो में सई का नया रूप देख फैंस बोले- हम तैयार हैं
गुम हैं किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह का कलर्स पर नया सीरियल
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के गुम हैं किसी के प्यार में की सई के किरदार से फेमस हुईं आयशा सिंह अब टीवी पर डेढ़ साल बाद वापसी करने को तैयार हैं. वहीं इस बार वह कलर्स टीवी के नए सीरियल मन्नत हर खुशी पाने की में नजर आएंगी, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिल गई है. क्लिप में देखने को मिल रहा है कि क्या होता है जब दो महत्वाकांक्षी महिलाएं एक हाई-स्टेक लड़ाई में भिड़ जाती हैं, इस बात से अनजान कि उनके बीच मां और बेटी का रिश्ता है? अपकमिंग फैमिली ड्रामा, ‘मन्नत - हर खुशी पाने की', दर्शकों को एक अनूठे टकरव के बीचोंबीच ले जाता है, जिसे एक जीवंत और अभूतपूर्व रेस्तरां के बैकड्रॉप में सेट किया गया है. भावनाओं से भरपूर यह कहानी एक अप्रत्याशित झगड़े को प्रदर्शित करती है, जहां सपने टकराते हैं, रहस्यों से पर्दाफाश होता है और रिश्तों को फिर से परिभाषित किया जाता है.

पहला प्रोमो आने के साथ, ‘मन्नत' सपनों के शहर, मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह शो एक महत्वाकांक्षी युवा शेफ मन्नत की ज़िंदगी को दर्शाता है, जिसका कुकिंग टैलेंट उसे नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है, लेकिन उसकी क्रूर बॉस, ऐश्वर्या उसकी राह में खड़ी है. वह उसकी मां भी है जिसने उसे जन्म के समय ही छोड़ दिया था. मन्नत की भूमिका में आयशा सिंह और ऐश्वर्या के रूप में मोना वासु अभिनीत, ‘मन्नत हर खुशी पाने की' ड्रामा से भरपूर है, क्योंकि यह मां-बेटी के रिश्ते को प्रदर्शित करता है, और इसे व्यस्त किचन और मुंबई की सड़कों पर सेट किया गया है.

मन्नत की भूमिका निभाने को लेकर में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए, आयशा सिंह कहती हैं, “मैं कलर्स के साथ अपने पहले शो ‘मन्नत हर खुशी पाने की' का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं हमेशा विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए तत्पर रहती हूं, और यह भूमिका वाकई अनूठी है. तेज़ गति वाले, हाई एनर्जी किचन में कुकिंग करने के लिए जुनूनी किरदार को निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया और रोमांचक अनुभव है. मन्नत का सफर इस सपनों की नगरी में अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करने के बारे में बस नहीं है, बल्कि उसके और उसकी मां के बीच की प्रबल, विविधतापूर्ण भावनाओं के बारे में भी है. यह एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को बांधे रखेगी, बिल्कुल किसी परफेक्ट डिशन की तरह!” 

ऐश्वर्या की भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित मोना वासु कहती हैं, “12 साल बाद कलर्स पर लौटकर बेहद खास लग रहा है, और मैं इससे अधिक चुनौतीपूर्ण भूमिका की उम्मीद नहीं कर सकती थी. यह इतनी दमदार, असली, वास्तविक टकरावों से भरी कहानी को जीवंत करने का शानदार अवसर है. जबकि ‘मन्नत हर खुशी पाने की' हाई स्टेक किचन में महत्वाकांक्षा पर फोकस करता है; लेकिन यह मां और बेटी की ज़िंदगी को उन तरीकों से प्रदर्शित करता है जिनका अनुमान उनमें से कोई भी नहीं कर सकता है.” 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com