विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

KBC13 की तीसरी करोड़पति बनीं गीता सिंह, 15 साल से कर रही थीं कोशिश, जीप और बाइक चलाने की हैं शौकीन

कौन बनेगा करोड़पति 13 की कंटेस्टेंट गीता सिंह गौर ने इस सीजन की तीसरी करोड़पति बन गई हैं. गीता सिंह गौर को बाइक चलाने में बहुत मजा आता है. वो जीप भी चलाती हैं.

KBC 13: गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपये

नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति 13 की कंटेस्टेंट गीता सिंह गौर ने इस सीजन की तीसरी करोड़पति बन गई हैं. गीता सिंह गौर को बाइक चलाने में बहुत मजा आता है. वो जीप भी चलाती हैं, खेती करने का आनंद लेती हैं और साइकिल सीखना चाहती हैं. उन्होंने बीए और एमए की अपनी पढ़ाई की लेकिन एक रूढ़िवादी परिवार से होने के कारण वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी थीं. अपनी शादी के 13 साल बाद अपने पति के समर्थन से उन्होंने सफलतापूर्वक अपनी एलएलबी की डिग्री पूरी कर ली.

कौन बनेगा करोड़पति 13 में गीता सिंह ने जीते एक करोड़ रुपये, इंटरव्यू में खोले कई राज- देखें वीडियो

गीता सिंह गौर ने हमेशा यही महसूस किया है कि घरों में रहने वाली महिलाओं को अक्सर अपनी इच्छाओं को यूं ही जाने देना पड़ता है. लेकिन अपनी जिंदगी की दूसरी इनिंग्स में वे अपनी एलएलबी डिग्री का इस्तेमाल करते हुए इसकी प्रैक्टिस करना चाहती हैं. सिद्धार्थ बसु के प्रति बेहद प्यार, सम्मान और आभार रखने वालीं गीता सिंह गौर, उन्हें अपना द्रोणाचार्य मानती हैं और खुद को उनकी एकलव्य मानती हैं और उन्हीं की वजह से वे इस शो में आई थीं. इस शो में दो लाइफ लाइन्स के साथ एक करोड़ रुपए जीतना गीता के लिए एक बड़ी जीत थी. इस बारे में गीता सिंह गौर ने कहा, 'मैं पिछले 16-17 साल से केबीसी के प्रतिष्ठित मंच पर आने की कोशिश कर रही हूं और ये साल बहुत बढ़िया रहा क्योंकि अंततः मेरा सपना सच हो गया है. हॉट सीट का आप पर खासा प्रभाव रहता है, लेकिन यह एक शानदार अनुभव था. मैं यहां कोई उम्मीद लेकर नहीं आई थी, लेकिन एक करोड़ रुपए जीतना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत तैयारी की और मैं कई सालों से यह कर रही हूं. लेकिन इस साल जब मुझे कॉल आया और मुझे बताया गया कि मुझे चुन लिया गया है तो मैंने पूरे जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दीं. खाना पकाते हुए, खाते समय, सब्जी काटते समय, मैंने हर वक्त यह सुनिश्चित किया कि मैं काम के साथ-साथ कुछ जानकारी और ज्ञान भी हासिल करूं. इस मंच के जरिए मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी तरह और भी महिलाएं, जो हाउसवाइफ या होममेकर्स हैं, वो भी अपने सपने पूरे करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकती हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com