
रयताशा राठौर और बबीता फोगाट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गीता दिखी थीं खतरों के खिलाड़ी में
बबीता ने चुना बढ़ो बहू
दंगल करती आएंगी नजर
यह भी पढ़ें : 'बढ़ो बहू' की रयताशा ने शेयर किया Photo और कहा 'हां, हम ब्रा पहनते हैं!'
संयोग से शो के निर्माता गीता और बबीता दोनों को ही शो में चाहते थे. लेकिन अपनी कुछ व्यस्तताओं की वजह से गीता शो के लिए उपलब्ध नहीं हो सकीं. शो की प्रोड्यूसर और क्रिएटर दीप्ति कलवानी कहती हैं, “मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और मैं बबीता फोगाट और बढ़ो बहू को एक अखाड़े में देखने का इंतजार कर रही हूं. यह सपने के सच होने जैसा है जब आपका पसंदीदा कैरेक्टर आपके सामने हो. उन्होंने मुझे इस शो को लिखने के लिए प्रेरित किया था.” चलिए गीता के बाद बबीता फोगाट का टीवी डेब्यू देखना भी कम दिलचस्प नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : Video : अर्शी खान का चार साल पुराना वीडियो आया सामने, इस शख्स ने बनाया था उन्हें बोल्ड
आमिर खान की 'दंगल' गीता की फोगाट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. इसमें गीता और बबीता को दिखाया गया था. फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया था और इसने लगभग 2,000 करोड़ रु. का कारोबार किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं