विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

Suhani Bhatnagar Last Post: मौत के बाद वायरल हो रहा ‘दंगल गर्ल’ का आखिरी पोस्ट, क्या इस शब्द में छिपा था मौत का इशारा

आमिर खान की दंगल मूवी में नजर आईं नन्हीं सुहानी भटनागर याद ही होंगी आप को. महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर जाने वालीं सुहानी भटनागर को क्या अपनी मौत का अहसास पहले ही हो चुका था.

Suhani Bhatnagar Last Post: मौत के बाद वायरल हो रहा ‘दंगल गर्ल’ का आखिरी पोस्ट, क्या इस शब्द में छिपा था मौत का इशारा
सुहानी भटनागर का ये पोस्ट हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

आमिर खान की दंगल मूवी में नजर आईं नन्हीं सुहानी भटनागर याद ही होंगी आप को. महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर जाने वालीं सुहानी भटनागर को क्या अपनी मौत का अहसास पहले ही हो चुका था. आपको बता दें कि लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद आज ये बुरी खबर आई कि सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रहीं. ऐसे हालात में उनका एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. जिसका कैप्शन देखकर ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें ये अहसास हो गया था कि उनकी जिंदगी में कुछ बुरा घटने वाला है.

ये था आखिरी पोस्ट

दुनिया से रुखसत होते ही सुहानी भटनागर की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है. सुहानी भटनागर ने इस पोस्ट में कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज पोस्ट की थीं. लेकिन कैप्शन के नाम पर सिर्फ एक ही शब्द लिखा था और ये शब्द था नवंबर. नवंबर लिखने के बाद उन्होंने इसके आगे क्वेश्चन मार्क भी लगाया था. जिसे देखकर लगता है कि वो इस महीने से जुड़ा कोई इशारा कर रही हों. शायद उन्हें ये अहसास हो गया था कि स्वस्थ  जिंदगी बिताते हुए ये उनका आखिरी महीना है और आखिरी पोस्ट है.

शरीर में भर गया था पानी

सुहानी भटनागर आखिरी दिनों में सेहत से जुड़े बुरे दौर से गुजर रही थीं. असल में कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था और वो लगातार दवाएं ले रही थीं. इनमें से कुछ दवाएं शायद रिएक्ट कर गईं और उनके शरीर में पानी भर गया. जिसके चलते उनका इलाज जारी था. लेकिन सांसों की डोर लंबी नहीं हो सकी और सुहानी भटनागर हमेशा के लिए दुनिया से चली गईं. बता दें कि कि साल 2016 में दंगल फिल्म में दिखीं नन्हीं सुहानी भटनागर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में काम करना चाहती थीं. इस बीच वो सोशल मीडिया पर फैन्स से हमेशा कनेक्ट रहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com