विज्ञापन

दूरदर्शन से लेकर ओटीटी तक, जो ना कर सका कोई भी सीरियल वो CID ने कर दिखाया

सीआईडी छोटे पर्दे के लोकप्रिय शोज में से एक हैं, जो काफी वक्त से टीवी पर चलता आ रहा है. सीआईडी सीरियल में अक्सर कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलते रहते हैं.

दूरदर्शन से लेकर ओटीटी तक, जो ना कर सका कोई भी सीरियल वो CID ने कर दिखाया
सीआईडी का पहला मूक एपिसोड
नई दिल्ली:

सीआईडी छोटे पर्दे के लोकप्रिय शोज में से एक हैं, जो काफी वक्त से टीवी पर चलता आ रहा है. सीआईडी सीरियल में अक्सर कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलते रहते हैं. इस बार शो के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जो आज तक ना किसी दूरदर्शन के सीरियल में देखने को मिला ना ही अन्य सीरियल्स में.क्राइम शो सीआईडी ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपने पहले मूक एपिसोड की घोषणा की है. यह खास एपिसोड एक अत्याधुनिक एस्केप रूम, ‘द साइलेंट डेन' में सेट है, जहां एक जन्मदिन उत्सव अचानक रहस्यमयी और खतरनाक मोड़ ले लेता है. इस एपिसोड में सीआईडी टीम बिना संवादों के, केवल इशारों, नजरों, निगरानी फुटेज और फोरेंसिक साक्ष्यों के सहारे सच का पता लगाने की कोशिश करती है.

सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले अभिनेता दयानंद शेट्टी ने इस अनूठे अनुभव के बारे में कहा, “सीआईडी के इतने सालों में हमने कई जटिल मामलों को सुलझाया, लेकिन यह मूक एपिसोड वाकई अनोखा है. इसे शूट करना चुनौतीपूर्ण और रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक था. हमें केवल चेहरों के भाव, शारीरिक हाव-भाव और हमारी टीम की आपसी समझ पर निर्भर रहना पड़ा. कोई शब्द नहीं, सिर्फ भावनाएं और अंतर्जनन. यही इस एपिसोड को खास बनाता है. यह न केवल एक मर्डर मिस्ट्री है, बल्कि कुछ गहरे और व्यक्तिगत सच को उजागर करता है, जो हमारे पुराने प्रशंसकों के दिल को छू लेगा.”

सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, “कहानी कहने की असली ताकत बिना शब्दों के भावनाएं जगाने में है. यह मूक एपिसोड उस विश्वास को चरम पर ले जाता है. यह हमारे लिए और दर्शकों के लिए एक नया अनुभव है. दर्शकों के प्यार और समर्थन ने हमें ऐसी नई कहानियां पेश करने की हिम्मत दी.” यह मूक एपिसोड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: