
'है जुनून' में अपने किरदार के लिए मशहूर एक्टर सिद्धार्थ निगम ने हाल ही में धूम 3 के लिए ऑडिशन देने के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उस समय को याद करते हुए जब उन्हें फिल्म में आमिर खान के बचपन के रोल के लिए बुलाया गया था तो सिद्धार्थ ने माना कि शुरू में उन्हें शक था कि ऑडिशन कॉल एक धोखा था और उन्हें डर था कि "मुंबई बुला के बेच दिया तो". ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यशराज फिल्म्स के बारे में पता नहीं था.
शुरुआत में बॉलीवुड को लेकर कम जानकारी पर बात करते हुए सिद्धार्थ निगम ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि जब यशराज फिल्म्स और शानू मैम ने उनसे कॉन्टैक्ट किया तो वह और उनका परिवार डरे हुए थे और समझ नहीं पा रहे थे कि कहां जाएं, क्योंकि उनका मुंबई में कोई कनेक्शन नहीं था. उन्होंने यह भी सोचा कि क्या कॉल एक शरारत थी. क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के शौकीन दर्शक होने के नाते, उन्हें डर था कि उन्हें मुंबई में बहला-फुसलाकर उनका शोषण किया जा सकता है.
सिद्धार्थ निगम ने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था.
सिद्धार्थ निगम ने कहा कि उस समय उन्हें नहीं पता था कि यशराज फिल्म्स क्या है या शानू मैम कौन हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि आखिरकार उनके भाई ने इस मौके की अहमियत को समझने के लिए यशराज फिल्म्स और शानू शर्मा से कॉन्टैक्ट किया. एक बार जब उन्होंने कनफर्म किया कि यह असल था तो उनके लिए सब कुछ बदल गया. उन्होंने इंडस्ट्री से मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया, खासकर यशराज फिल्म्स से और कहा कि वह हमेशा इसके लिए आभारी रहेंगे.
2025 में, सिद्धार्थ निगम शो 'है जुनून' में दिखाई दे रहे हैं. वह विक्रम का किरदार निभाते हैं, जो सेल्फ डाउट और महत्वाकांक्षा से जूझता एक गायक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं