दीया और बाती हम टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है, जिसने फैंस के बीच साल 2011 में खास जगह बनाई थी. इस सीरियल में संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह और सूरज राठी यानी अनस राशिद ने आइडियल कपल के रोल से फैंस का दिल जीत लिया. जबकि मिनाक्षी राठी के नेगेटिव रोल से फैंस के बीच कनिका माहेश्वरी ने स्पेशल जगह बनाई. अब सीरियल 13 साल बीत चुके हैं. इसके चलते पूरी कास्ट का ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. वहीं सबसे ज्यादा बदलाव कनिका माहेश्वरी का देखने को मिला है, जिन्होंने 17 किलो वजन घटाकर अपने लुक और फैशन में तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
‘दिया और बाती हम' का सीक्वल माना गया ‘तू सूरज में सांझ पियाजी' सीरियल में कनिका माहेश्वरी नजर आई थीं.
क्यों उत्थे दिल छोड़ आया में 17 किलो वजन घटाने के बाद वह नजर आईं, जिसमें फैंस उन्हें नहीं पहचान पाए. इसके बाद 'वो दिल दिया गल्ला' में भी दिखीं.
गौरतलब है कि साल 2012 में कनिका माहेश्वरी ने बिजनेसमैन अंकिर घई से शादी की थी. इसके बाद साल 2015 में वह बेटे की मां बनी. वहीं एक्टिंग के अलावा वह स्टोरी टेलिंग और लाइफ कोच का काम भी करती हुई नजर आती हैं. जबकि सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपडेट शेयर करती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं