विज्ञापन
This Article is From May 26, 2021

TMKOC: जलेबी फाफड़ा के शौकीन हैं 'तारक मेहता' के जेठालाल, दिलीप जोशी ने सलमान संग किया था डेब्यू

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)' के प्रसिद्ध कलाकार दिलीप जोशी (Dilip Joshi)आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर उनके फैन्स उनके दिल खोल कर बधाईया दे रहे हैं.

TMKOC: जलेबी फाफड़ा के शौकीन हैं 'तारक मेहता' के जेठालाल, दिलीप जोशी ने सलमान संग किया था डेब्यू
TMKOC: दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का 53 वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

टेलीविजन जगत का सबसे मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. पिछले 13 साल से यह शो लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के किरदार भी घर-घऱ में लोकप्रिय हैं. फिर चाहे वह जेठालाल हो या फिर दयाबेन, बापूजी या सोढी. सभी किरदारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आज बॉलीवुड और टेलीविजन एक्टर दिलीप जोशी का जन्मदिन है. दिलीप जोशी यानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल. दिलीप जोशी (Dilip Joshi) 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. जेठालाल (Jethalal) शो में  गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक है. शो में उनकी कॉमेडी खूब पसंद की जाती है.

जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक था. उन्होंने महज 12 साल की उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फेमस फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अभिनय की शुरुआत की थी लेकिन फिल्म में उनके इस रोल पर किसी का ध्यान तक नही गया था. दिलीप जोशी ने 'हम आपके हैं कौन', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'खिलाड़ी  420', 'हमराज', 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने 'कभी ये कभी वो', 'क्या बात है', 'दाल में काला', 'कोरा कागज', 'दो और दो पांच' जैसे सीरियल के साथ छोटे पर्दे पर भी काम किया है.

उन्होंने खूब स्ट्रगल किया है. कई सीरियल और फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. बाद में 2008 में आए कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' ने उनकी किस्मत पूरी तरह बदल दी. 2008 में सब टीवी पर यह सीरियल शुरू हुआ था. जिसके बाद दिलीप का करियर एकदम से आसमान छू गया. शो में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. आज हर घर मे उनको जेठालाल (Jethalal) के नाम से जाना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com