विज्ञापन

32 साल पहले 'श्री कृष्णा' में किया था बलराम का रोल, कभी था बड़ा क्रिकेटर, इस हादसे ने खत्म कर दिया करियर

'श्री कृष्णा' में बलराम बने इस एक्टर के साथ यह हादसा नहीं होता तो शायद आज यह इंडियन क्रिकेट टीम के बड़े गेंदबाज के रूप में जाने जाते.

32 साल पहले 'श्री कृष्णा' में किया था बलराम का रोल, कभी था बड़ा क्रिकेटर, इस हादसे ने खत्म कर दिया करियर
बलराम का रोल कर मशहूर हुआ ये एक्टर, कभी थी बड़ा क्रिकेटर
नई दिल्ली:

90 के दशक के पॉपुलर टीवी सीरियल 'श्री कृष्णा' भी रामायण की तरह खूब हिट हुआ था. सीरियल में स्वप्निल जोशी ने युवा कान्हा का रोल किया था. बलराम यानी दाऊ के किरदार में दीपी देऊलकर को देखा गया था. दोनों ही कलाकार अपने इस रोल से दर्शकों के दिलों में बस गए थे. 'श्री कृष्णा' के बड़े भाई दाऊ का रोल करने वाले दीपक एक मराठी एक्टर हैं और आज भी मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं. 'श्री कृष्णा' से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अपना नाम बलराम लिख रखा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपक एक क्रिकेटर रह चुके हैं और मुंबई की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं.

कैसे टूटा क्रिकेटर बनने का सपना ?

वह टीम में एक टॉप क्लास स्पिनर थे और शानदार गेंदबाजी करते थे, लेकिन एक हादसे ने उनका क्रिकेट करियर बर्बाद कर दिया. दरअसल,  क्रिकेट खेलते वक्त उनकी उंगली में बॉल लगी और वो टूट गई. इस गंभीर चोट की वजह से वह लंबे समय तक खेल नहीं सके और फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एक रास्ता बंद होने के बाद एक्टर के लिए अभिनय का रास्ता खुल गया. कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करने के बाद अब वह मराठी सिनेमा में बतौर डायरेक्टर भी एक्टिव हैं.

एक्टर का वर्कफ्रंट

दीपक की पत्नी जानी-मानी हिंदी और मराठी एक्ट्रेस निशिगंधा हैं. हाल ही में उन्हें सुमन इंदौरी में देखा गया था. एक्टर की बात करें तो वह एक राइटर भी हैं. वह फिल्म साद की कहानी लिख चुके हैं. उनका खुद का एक मराठी म्यूजिक चैनल भी है. एक्टर स्ट्रॉबेरी प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर सीईओ भी काम कर चुके हैं. सीआईडी, सपने साजन के, आहट, तहकीकात, अपराजिता, मुकद्दर और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो में भी एक्टर काम कर चुके हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com