विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2018

CID के दया-अभिजीत को अब नहीं देख पाएंगे फैन्स, 20 साल के सफर के बाद इस दिन बंद होगा शो

सोनी टेलीविजन का सुपरहिट शो CID (सीआईडी) अब अलविदा कहने वाला है. तेज-तर्रार अभिजीत और एक लात में दरवाजे तोड़ देने वाला दया अब उनके फैन्स को नजर नहीं आएंगे.

CID के दया-अभिजीत को अब नहीं देख पाएंगे फैन्स, 20 साल के सफर के बाद इस दिन बंद होगा शो
CID: बीस साल के सफर के बाद बंद हो रहा है सीआईडी
नई दिल्ली: सोनी टेलीविजन का सुपरहिट शो CID (सीआईडी) अब अलविदा कहने वाला है. तेज-तर्रार अभिजीत और एक लात में दरवाजे तोड़ देने वाला दया अब उनके फैन्स को नजर नहीं आएंगे. सीआईडी की टीम के साथ फैन्स का 20 साल पुराना नाता रहा है और हर किसी को इस टीम का अंदाज बेहद पसंद आता था. समय-समय पर सीआईडी में मौजूदा समय से जुड़ी चीजें दिखाई जाती रहीं और इसमें कॉमेडी का भी ऐसा पंच रखा गया था जो वाकई काफी मजेदार था. इसी वजह से इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी बन गई थी. CID की बंद होने की खबर आने के बाद सेव सीआईडी मुहिम सोशल मीडिया पर भी चल पड़ी है.

सपना चौधरी के ठुमकों ने उड़ाया गरदा,पलक झपकना तक भूल गए दर्शक- Video हुआ वायरल
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shivaji_Sir_FC (@shivaji_satam_fc_21) on


सलमान खान की 'वॉन्टेड' में बनी थीं हीरोइन, अब ऐसी नजर आती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस...

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा हैः "CID अपने 20 साल पूरे करने जा रहा है, इस तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है. अभी तक बहुत शानदार सफर रहा है. अब CID 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है. शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को रिलीज होगा. शो नए सीजन के साथ लौटेगा और नई रहस्यमय कहानियां भी होंगी ताकि ऑडियंस पहले जैसा रोमांच हासिल कर सकें."

ऋतिक रोशन की मम्मी का देखें धांसू अंदाज, फिटनेस में देती हैं बेटे को टक्कर- जीती हैं ऐसी लाइफ
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shivaji (@shivaaji_satam) on


कपिल शर्मा जलंधर में लेंगे गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ सात फेरे, शादी की तारीख का किया ऐलान...

CID का पहला एपिसोड 21 जनवरी, 1998 को एयर हुआ था. 14 अक्टूबर, 2018 तक इसके 1544 एपिसोड आ चुके थे. CID का डायरेक्शन बी.पी. सिंह और नंदू काले ने किया.

कपिल शर्मा जलंधर में लेंगे गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ सात फेरे, शादी की तारीख का किया ऐलान...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shivaji (@shivaaji_satam) on


Badhaai Ho Box Office Collection Day 5: रिलीज के साथ ही सुपरहिट हुई 'बधाई हो', 5 दिनों में बटोरे इतने करोड़...

दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया). आदित्य श्रीवास्तव (सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत), शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युम्न). अक्षय कुमार (शिवा) और अंशा सईद (पूर्वी) का किरदार निभा रहे थे. बेशक CID के फैन्स के लिए ये बहुत बड़ा झटका है, लेकिन वापसी की उम्मीद के साथ कुछ इंतजार तो बनता है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com