सीआईडी अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है. 21 दिसंबर को शो का पहला एपिसोड सोनी टीवी और सोनी लिव पर दिखाया गया, जिसमें एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर अभिजीत और दया के रोल में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तम और दयानंद शेट्टी लौटते हुए नजर आए. जिन्हें देख फैंस एकबार फिर एक्साइटेड हो गए और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. वहीं एक्स पर रिव्यू देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स नजर आए. पहले और दूसरे एपिसोड के रिलीज होने के बाद फैंस ने अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया. कमेंट में सीआईडी 2 के तकनीकी पहलुओं की भी फैंस ने तारीफ की, जिसमें वीएफएक्स, सस्पेंस और एक्शन को हाइलाइट किया गया.
एक यूजर ने लिखा, CID2 का पहला एपिसोड अभी-अभी खत्म किया, और हे भगवान! ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपना बचपन फिर से जी रहा हूं..मेरा पसंदीदा शो और पसंदीदा किरदार (हालांकि कुछ गायब हैं). सिनेमैटोग्राफी और पूरा एपिसोड कमाल का था. अभी बहुत पुरानी यादें ताज़ा हो रही हैं.
Rula diya yarr
— 𝐔𝐫𝐯𝐢𝐬𝐡𝐚𝐚 (@Urvishaa11) December 21, 2024
The precious moment of Papa-Beti#CID2 #Abhijeet #Shreya #FatherDaughter #AdityaSrivastav #SparshKhanchandani pic.twitter.com/1veSlhNf2L
The first 5 minutes of CID gave me goosebumps!#CID2
— Dr. Bloom (@bloom30011997) December 22, 2024
It felt like they were in a high-stakes game—what stunning visuals and commanding screen presence! pic.twitter.com/TEsyEXEXaj
दूसरे यूजर ने लिखा, सीआईडी के नए एपिसोड में उत्पादन गुणवत्ता और बेहतर एक्शन कोरियोग्राफी के साथ उस आकर्षण को बरकरार रखा गया है. बाद के सीआईडी एपिसोड प्रॉडक्शन क्वालिटी के मामले में खराब थे और तकनीकी रूप से खराब थे जो सीआईडी के विपरीत था. लेखन में सुधार हुआ है लेकिन 1997-2012 के लेखन को मैच नहीं कर सकता.
C.I.D New Episode retains that charm with goat production quality and improved action choreography.
— 𝗔𝗥𝗡𝗔𝗩 (@arnoldsivaji) December 21, 2024
The later CID Episodes were bad in production quality as well was technically poor something which was unlike CID.
The writing has improved but cannot match 1997-2012 Writing.
Just finished watching the first episode of #CID2 , and OMG!😭🤌🏻It feels like I'm reliving my childhood..my favorite show and favorite characters (though a few are missing 💔). The cinematography and the overall episode was amazing. Feeling so nostalgic right now🥺#CIDSeason2 pic.twitter.com/wFRiEpEg1G
— Tara✨ (@januxpie) December 21, 2024
तीसरे यूजर ने लिखा, सीआईडी के पहले 5 मिनट ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. ऐसा लगा कि वह हाई स्टेक गेम खेल रहे हैं. क्या विजुअल थे और स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का था. गौरतलह है कि सीआईडी हर शनिवार और रविवार 10 बजे आ रहा है सिर्फ सोनी टीवी और सोनी लिव पर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं