बिग बॉस सीजन 17 खत्म होने के बाद पार्टीज का दौर जारी है. शो के कई कंटेस्टेंट एक के बाद एक सक्सेस पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. हाल ही में शो के फर्स्ट रनरअप रहे अभिषेक ने एक पार्टी दी, जिसके पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा, विकी जैन और समर्थ जुरैल समेत कई कंटेस्टेंट इस पार्टी का हिस्सा बने. इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सभी डांस फ्लोर पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन हर बार की तरह समर्थ जुरैली उर्फ चिंटू ने अपने क्रेजी डांस से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में समर्थ जुरैल बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग अपने ही निराले अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट के साथ ब्राउन कलर की जींस और जैकेट कैरी किया है. वीडियो में समर्थ दलेर मेंहदी के सुपरहिट गाने 'हो जाएगी बल्ले-बल्ले' पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. डांस के वक्त उनके आसपास शो के अन्य कंटेस्टेंट्स भी थिरकते नजर आ रहे हैं. इनमें विकी जैन, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और मनारा चोपड़ा शामिल हैं.
चिंटू के क्रेजी डांस के दीवाने हुए फैंस
समर्थ जुरैल के इस क्रेजी डांस को देखकर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इस दौरान एक यूजर ने लिखा, 'चिंटू भाई फुल मस्ती में.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'चिंटू फुल ऑन धमाल मूड.' हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने समर्थ और अंकिता लोखंडे को ट्रोल भी किया है. जहां यूजर्स ने दोनों कंटेस्टेंट्स को पागल बताते हुए हंसने वाली इमोजी शेयर की हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो के अंत में अंकिता लोखंडे का डांस देख कर भी हैरान हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं