विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

Bigg Boss 4: डॉली बिंद्रा ने कुछ ऐसे मचाया था तहलका, जानें कौन बना था Winner

साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में एक बार फिर होस्ट में बदलाव देखने को मिला, इस बार अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करके सलमान खान को रखा गया.

Bigg Boss 4: डॉली बिंद्रा ने कुछ ऐसे मचाया था तहलका, जानें कौन बना था Winner
Bigg Boss 4: सलमान खान पहली बार बने थे होस्ट
नई दिल्ली: साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में एक बार फिर होस्ट में बदलाव देखने को मिला, इस बार अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करके सलमान खान को रखा गया. इतना ही नहीं, सोनी टेलिविजन पर आने वाला शो अब कलर्स टीवी पर आ गया. यह सीजन सबसे लंबा 96 दिन का रहा और 3 अक्टूबर 2010 को शुरू हुए बिग बॉस 6 जनवरी 2010 को खत्म हो सका. मुंबई से लगभग 100 किमी दूर लोनावला में सेट को एक बार फिर नए डिजाइन में तैयार किया गया और यहां कुल 14 हाउसमेट को इनवाइट किया गया. तीसरे और चौथे सप्ताह में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी आए. इस बार भी हमेशा की तरह कई बड़ी सेलिब्रिटी भी पहुंचें.

Bigg Boss 11: 'आवाम' की चहेती अर्शी खान की हो रही है वापसी, इस तरह पलटेंगी बाजी

इस सीजन में कौन-कौन थे सेलिब्रिटी?
सीजन में कई बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे. बिग बॉस सीजन 4 में कुल 14 और बाद में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत 16 कंटेस्टेंट पहुंचे थे. आंचल कुमार (मॉडल), अब्बास काजमी (अजमल कसाब के वकील), अस्मित पटेल (बॉलीवुड एक्टर), अली सलीम (बॉलीवुड एक्टर), देविंदर (दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड लिस्ट में थे ये बंटी चोर, इन पर बनी थी 'ओए लकी लकी ओए' फिल्म), ह्रिशांत गोस्वामी (मॉडल), मनोज तिवारी (भोजपुरी एक्टर), राहुल भट्ट (एक्टर), साक्षी प्रधान (रिएलिटी टीवी स्टार), सारा खान (टीवी एक्ट्रेस), सीमा परिहार (भारतीय राजनेता), श्वेता तिवारी (टीवी एक्ट्रेस), वीणा मलिक (पाकिस्तानी एक्ट्रेस व मॉडल) समेत दो अन्य वाइल्ड कार्ड एंट्री द ग्रेट खली (डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर) और टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा आएं.

Bigg Boss 3: KRK ने इन्हें मारा था बॉटल तो बिग बॉस ने निकाला था बाहर, जानें कौन बना था Winner

क्या हुआ था सबसे बड़ा विवाद?
बिग बॉस सीजन 4 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली डॉली बिंद्रा ने काफी हंगामा मचाया था. इस सीजन में उन्होंने लगभग सभी कंटेस्टेंट को परेशान कर रखा था. अक्सर घरवाले डॉली से भिड़ते हुए नजर आते दिखे हैं. उनका सबसे बड़ा विवाद तब हुआ था, जब एक टास्क के दौरान अपने सह प्रतियोगी श्वेता तिवारी से भिड़ गईं, इस टास्क में डॉली ने शिल्पा की गंदी गालियां देती हुई नजर आईं थी. इतना ही नहीं, वह भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी से भी छोटी सी बात पर भिड़ गए थे. आज भी यूट्यूब पर उनके वीडियो काफी देखा जाता है.

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के बारे में यह क्या कह गए उनके Ex-Boyfriend, होते-होते रह गई थी शादी

कौन बना था विनर?
बिग बॉस सीजन 4 के विनर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बनीं. उन्होंने इस नाटक में 'प्रेरणा' नाम का किरदार निभाया था. उन्हें 10 मिलियन यानी 1 करोड़ की राशि मिली. बिग बॉस 4 में दूसरे स्थान पर द ग्रेट खली रहे थे. इस सीजन में हॉलीवुड सिंगर व एक्ट्रेस पमेला एंडरसन ने भी कुछ दिनों के लिए एंट्री की थी और फिर वापस चली गईं. पमेला वाले एपिसोड में सबसे ज्यादा 4.4 की टीआरपी मिली थी, जोकि बिग बॉस के सभी सीजन में सबसे ज्यादा रेटिंग थी.

Bigg Boss: दूसरे सीजन में 'राजा चौधरी' ने मचाया था हंगामा, ये बने थे Winner

अब क्या कर रही हैं श्वेता तिवारी?
टेलीविजन क्वीन कहलाने वाली श्वेता तिवारी ने पहले पति राजा चौधरी से अलग होने के बाद अपने बॉयफ्रेंड अभिनव कोहली से शादी रचा ली थी.  कानूनी तौर पर श्वेता-राजा का तलाक 2012 में हुआ था. 2001 में टीवी शो 'कहीं किसी रोज' से अपना करियर शुरू करने वाली श्वेता को असली पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी' की से मिली. 2004 में वो पहली बार बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'मदहोशी' में नजर आईं. इसके बाद वो 'आबरा का डाबरा' (2004), 'मिले न मिले हम' (2011), 'मैरिड 2 अमेरिका' (2012), और नेपाली फिल्म त्रिनेत्र (2016) में लीड रोल निभाया था. श्वेता ने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.

VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com