कलर्स टीवी के दमदार शो 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में 'प्रीतो' का किरदार निभाने वाली काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं. दरअसल, बिग बॉस (Bigg Boss) फेम काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) बॉयफ्रेंड शलभ डांग के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत के दौरान दी. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) बंटी नेगी से डिवोर्स के करीब सात साल बाद शादी करने जा रही हैं. काम्या पंजाबी बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आ चुकी हैं, और उन्होंने धमाकेदार गेम भी खेला था.
नोरा फतेही और इस शख्स के बीच हुआ धमाकेदार डांस मुकाबला, Video में देखें किसकी हुई जीत
मीडिया से बातचीत के दौरान काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने बताया कि शलभ ने उन्हें एक महीने पहले ही प्रपोज किया है और उसके कुछ ही दिनों बाद से वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. काम्या ने अपनी और शलभ की मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा, "शलभ से मेरी मुलाकात फरवरी में हुई, जब मेरे एक दोस्त ने मुझे स्वास्थ्य से संबंधित कुछ परेशानियों के बारे में बातचीत करने की सलाह दी. इसके बाद हमने एक-दूसरे से बातचीत की. इसके डेढ़ महीने बाद ही शलभ ने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. शादी के बंधन में बंधना मेरे लिए काफी बड़ी बात थी और इस बारे में मैंने बहुत सोचा भी था. एक असफल शादी और दिल टूटने के बाद से मैं दोबारा किसी बंधन में बंधने से दूर हट गई थी. यहां तक कि जिंदगी में ऐसा मोड़ भी आया था जब मैं शादी के बिल्कुल खिलाफ हो गई थी."
मिलिंद सोमन ने खोला राज, कभी-कभार बीवी 'पापाजी' कहकर भी बुला लेती है- देखें वीडियो
इसके आगे काम्या (Kamya Punjabi) ने कहा, "लेकिन शलभ ने मुझे दोबारा प्यार करने के साथ ही मुझे शादी में भी विश्वास दिलाया. मैं बिल्कुल 16 वर्षीय लड़की की तरह महसूस कर रही हूं, जो उसके प्यार में बिल्कुल पागल हो चुकी है." काम्या पंजाबी की 9 वर्ष की बेटी भी है. शलभ और अपनी बेटी आरा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "जब भी आरा जिद करती है तो मैं उसे शलभ के पास लेकर जाती हूं, क्योंकि वह उनकी बातें सुनती है. उन दोनों का ऐसा बॉन्ड देखकर काफी राहत मिलती है." मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काम्या पंजाबी और शलभ अगले साल फरवरी तक शादी कर सकते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं