विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

एक्ट्रेस ने पीछा करने वाले को सिखाया सबक, घर के बाहर यूं कूट-कूट कर किया बेहाल

घबराइए नहीं ऐसा असल में नहीं हुआ. वीडियो ब्लॉगर बाहिज कड्डोरा ने नोरा के साथ बॉलीवुड स्टाइल में रोमांस करते हुए एक फनी वीडियो जारी किया है.

एक्ट्रेस ने पीछा करने वाले को सिखाया सबक, घर के बाहर यूं कूट-कूट कर किया बेहाल
बाहिज कड्डोरा की पिटाई करतीं नोरा फतेही
नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) जैसे पॉपुलर रियलिटी शो और बाहुबली (Baahubali) जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. अक्सर नोरा ऐसे वीडियो और तस्वीरें साझा करती हैं, जिन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. ताजा वीडियो में नोरा एक ऐसे शख्स को पिटाई लगाती दिख रही हैं, जो पीछा करते-करते उनके घर तक पहुंच जाता है.

सोशल मीडिया पर बेली डांस की धूम, अब बॉलीवुड की इस हसीन एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर

घबराइए नहीं ऐसा असल में नहीं हुआ है. वीडियो ब्लॉगर बाहिज कड्डोरा ने नोरा के साथ बॉलीवुड स्टाइल में रोमांस करते हुए फनी वीडियो जारी किया है. वीडियो की शुरुआत में नोरा रास्ते में चलती दिखाई दे रही हैं, अचानक उनका पर्स गिर जाता है और पीछे खड़ा आदमी उन्हें आवाज लगता है. लेकिन नोरा को देखते ही उस आदमी को फिल्मी कीड़ा काट खाता है. वह उनका पीछा करते-करते नोरा के घर पहुंच जाता है. जैसे ही वह नोरा के घर के बाहर पहुंचता है, नोरा उनकी कूटाई करना शुरू कर देती हैं. 

देखें, Video
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

गोवा के हसीन नजारों के बीच बाहुबली की इस एक्ट्रेस ने किया Belly Dance, वीडियो हुआ वायरल

12 घंटे पहले पोस्ट किए गए नोरा के इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसमें उनका अंदाज देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इस शख्स के साथ ऐसे थिरकीं 'बाहुबली' एक्ट्रेस, Video देख रोक न पाएंगे हंसी...

बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नोरा नजर आई थीं लेकिन वे तीन हफ्ते के बाद ही बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थीं. तेलुगु फिल्म 'टेंपर', 'बाहुबली' और 'किक-2' में उनके सॉन्ग ने उन्हें पॉपुलर बनाने का काम किया. वे मलयालम फिल्म 'डबल बैरल' में भी नजर आ चुकी हैं. फतेही इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और अरेबिक भाषाएं बोल लेती हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com