विज्ञापन

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की रिलेशनशिप पर करणवीर ने मारा ऐसा ताना, एक्ट्रेस गुस्से में कर गईं सारी हदें पार

बिग बॉस 18 फिनाले अब कुछ दूर है लेकिन बिग बॉस हाउस में समीकरण बहुत तेजी से बदल रहे हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पांडे के कुछ ऐसे राज खोले, जिन्हें लेकर जब करणवीर मेहरा ने तंज कसा तो चाहता बेकाबू हो गईं.

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की रिलेशनशिप पर करणवीर ने मारा ऐसा ताना, एक्ट्रेस गुस्से में कर गईं सारी हदें पार
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे ने करणवीर पर यूं निकाला गुस्सा
नई दिल्ली:

सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 फिनाले के करीब पहुंच गया है, लेकिन दिन-ब-दिन इस घर में नए-नए तांडव नजर आ रहे हैं, जिससे दर्शकों का मनोरंजन भी भरपूर हो रहा है. लेकिन इस बीच बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हुआ की चाहत पांडे के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने करणवीर पर हमला कर दिया. दरअसल, वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत की लव लाइफ को सबके सामने एक्सपोज किया था, इसके बाद कुछ लोग उनके खिलाफ हो गए तो वहीं कुछ सपोर्ट में उतरे. लेकिन करणवीर ने ऐसा क्या कहा जिससे चाहत पांडे गुस्से से आग बबूला हो गईं आइए आपको बताएं.

करणवीर पर भड़की चाहत पांडे

बिग बॉस के एक प्रोमो वीडियो में चाहत पांडे करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के साथ गार्डन एरिया में बैठी नजर आ रही हैं. चाहत ने शिल्पा से कहा कि उन्होंने जो भी कमाया है वह उनकी मेहनत हैं. उन्होंने कहा जो कमाई है ना शिल्पा जी, खून पसीने की है. इस दौरान करणवीर मेहरा ने मौके का फायदा उठाते हुए चाहत पर चुटकी ली और उनसे पूछा कि क्या उनके पास सालगिरह मनाने के लिए पर्याप्त समय हैं? बता दें कि चाहत की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन बिग बॉस ने एनिवर्सरी के केक के साथ उनकी तस्वीर का खुलासा किया था, जिसमें 5वीं एनिवर्सरी लिखा हुआ है. करणीर ने उसी का जिक्र करते हुए चाहत पर तंज कसा और कहा कि इतना काम फिर आपके दोस्त को टाइम मिला था सालगिरह मनाने का?

करणवीर पर चाहत पांडे ने फेंकी चीजें

इतना सुनते ही चाहत पांडे रोने लगीं और करणवीर मेहरा पर ताना मारते हुए उन पर चीजें फेंकती हैं. बिग बॉस के वायरल वीडियो में चाहत कारण से कहती नजर आ रही हैं कि वह उनकी बात को लेकर टेंशन ना लें और बाद में उन्होंने रोते हुए कारण से कहा कि वह भी बहुत कुछ कह सकती हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बिना मुद्दे के बिग बॉस के घर में बवाल मचाया जा रहा है, इससे पहले फैमिली वीक में जब कशिश कपूर की मां घर आई थीं, तो कारण ने कशिश की मां को भड़काने की भी खूब कोशिश की थी. खैर ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा कि कारण और चाहत के बीच क्या गहमागहमी हुई और आने वाले वीकेंड का वार में सलमान इस पर किसकी क्लास लगाते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com