सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में हैं. शो में जहां कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति से सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं वीकेंड का वार पर सलमान खान दर्शकों और कंटेस्टेंट्स का जमकर एंटरटेनमेंट करते रहते हैं. इस एपिसोड में कई फिल्मी सितारे भी हिस्सा लेते हैं और वीकेंड का वार को खास बनाते हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल पहुंचीं. बिग बॉस 16 में पहुंचकर उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ काफी मस्ती की.
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शहनाज गिल शो के स्टेज पर नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने पिंक पंप्स के साथ ब्लू सेक्विन ड्रेस पहनी हुई है. वहीं सलमान ने ब्लैक शर्ट के साथ मैरून जैकेट और ब्लैक शूज डाले हुए हैं. सलमान खान उनसे कहते हैं, 'बिग बॉस 13 में सलवार कमीज पहनकर तुम ऐसी नाचती हुई आई थीं.' इस पर शहनाज गिल हैरानी जताते हुए कहती हैं, 'आप पंजाबी में मुझे एक कॉम्प्लिमेंट दे दो.'
#ShehnaazGill in the house.....🥺🔥
— Sidharth Official FC (@sid_my_supersta) December 8, 2022
Shehnaaz presence in BB is >>>>>#SalNaaz moments r my oll time favrt thing to watch in #BiggBoss #SalmanKhan #GhaniSyaani pic.twitter.com/3bS0wXWoMh
इसके बाद सलमान खान उन्हें कहते हैं, 'कुड़ी पटोला, बम का गोला'. सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो खूब वायरल हो रहा है. सलमान खान और शहनाज गिल फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शहनाज गिल, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं