विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2022

Bigg Boss 16: अर्चना-प्रिंयका की जुबानी जंग पर हंसेगी ‘मंडली’, सुंबुल ने टीना को कह दी इतनी बड़ी बात

प्रोमो में टीना दत्ता-सौंदर्या शर्मा की लड़ाई में सुंबुल फंसती हुई नजर आ रही हैं. वहीं प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम की लड़ाई का लुत्फ एक बार फिर दर्शकों को मिलता हुआ दिखने वाला है.

Bigg Boss 16: अर्चना-प्रिंयका की जुबानी जंग पर हंसेगी ‘मंडली’, सुंबुल ने टीना को कह दी इतनी बड़ी बात
बिग बॉस 16 में नॉमिनेशन के बाद शुरु होगी लड़ाइयां
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 में हुए बीते दिन नॉमिनेशन का असर अपकमिंग एपिसोड पर पड़ता हुआ दिखने वाला है. जहां बीते एपिसोड में हुए एलिमनेशन में सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, अब्दू रोजिक और दो वाइल्डकार्ड को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में 3 कैप्टंस की तकरार और प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम की लड़ाई एक बार फिर फैंस को दिखने वाली है. इतना ही नहीं अर्चना-प्रियंका की लड़ाई में मंडली मस्ती करते हुए नजर आएंगे.

टीना-सौंदर्या के बीच फंसी सुंबुल

कुछ ही घंटे पहले बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा की लड़ाई बढ़ती दिख रही है. वहीं सुंबुल अपनी बात रखते हुए टीना को हर किसी का पॉइंट औफ व्यू अलग होने की बात कहती है. इतना ही नहीं दोनों की लड़ाई में फंसती हुई भी नजर आती है. दूसरी तरफ, प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम की लड़ाई का लुत्फ एक बार फिर दर्शकों को मिलने वाला है.

अर्चना-प्रिंयका की होगी लड़ाई

दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में प्रिंयका और अर्चना के बीच जुबानी जंग होती नजर आ रही है, जिसमें अब्दू, निमृत और शिव मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. इस दौरान अर्चना एक बार फिर प्रियंका को सभी घरवालों के सामने बुरा भला कहती दिखेगी. इसके अलावा नॉमिनेशन के बाद साजिद और उनकी मंडली में भी दरार देखने को मिलने वाली है, क्योंकि जहां साजिद अपना अलग रास्ता चुनते दिखेंगे तो वहीं निमृत को अपनी बात कहते हुए भी दिखेंगे.

बता दें, बीते एपिसोड में नॉमिनेशन को लेकर काफी कहासुनी देखने को मिली. जहां एक बार फिर प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती पर सवाल उठे तो वहीं एमसी स्टैन की बदतमीजी बढ़ गई. हालांकि इन सब बातों में साजिद खान, टीना दत्ता, निमृत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भानोट, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट होते दिखे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: