बिग बॉस 16 में हुए बीते दिन नॉमिनेशन का असर अपकमिंग एपिसोड पर पड़ता हुआ दिखने वाला है. जहां बीते एपिसोड में हुए एलिमनेशन में सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, अब्दू रोजिक और दो वाइल्डकार्ड को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में 3 कैप्टंस की तकरार और प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम की लड़ाई एक बार फिर फैंस को दिखने वाली है. इतना ही नहीं अर्चना-प्रियंका की लड़ाई में मंडली मस्ती करते हुए नजर आएंगे.
टीना-सौंदर्या के बीच फंसी सुंबुल
Full Promo 💫#BiggBoss16| #BB16pic.twitter.com/iEvJSA1qk0
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sadh na rees kar' (@bb16_lf_updates) December 13, 2022
कुछ ही घंटे पहले बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा की लड़ाई बढ़ती दिख रही है. वहीं सुंबुल अपनी बात रखते हुए टीना को हर किसी का पॉइंट औफ व्यू अलग होने की बात कहती है. इतना ही नहीं दोनों की लड़ाई में फंसती हुई भी नजर आती है. दूसरी तरफ, प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम की लड़ाई का लुत्फ एक बार फिर दर्शकों को मिलने वाला है.
Sumbul exposed video 1 👇🏻👇🏻
— Archana Gautam™ (@TeamArchu) December 13, 2022
Sumbul clearly said to Priyanka- "Yahi ho Kachada".
Immediately she flipped - Maine bola h to Mera khuda dekh lega... Such a lier she is👎🏻#BiggBoss16 #BB16 #SumbulTouqeerKhan#PriyankaChaharChoudhary#ArchanaGautam pic.twitter.com/j2T51dJ6c6
अर्चना-प्रिंयका की होगी लड़ाई
promo ,sajid want shibdustan to see nimi's real face hmm 😅🔥#AbduRozik #BB16 #ShivThakare #biggboss16 #MCStan pic.twitter.com/y2psiasi32
— Abdu BB16 (@creativefun12) December 13, 2022
दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में प्रिंयका और अर्चना के बीच जुबानी जंग होती नजर आ रही है, जिसमें अब्दू, निमृत और शिव मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. इस दौरान अर्चना एक बार फिर प्रियंका को सभी घरवालों के सामने बुरा भला कहती दिखेगी. इसके अलावा नॉमिनेशन के बाद साजिद और उनकी मंडली में भी दरार देखने को मिलने वाली है, क्योंकि जहां साजिद अपना अलग रास्ता चुनते दिखेंगे तो वहीं निमृत को अपनी बात कहते हुए भी दिखेंगे.
What was this🤣🤣🤣🤣#PriyAnkit #PriyankaChaharChoudhary𓃵 #BiggBoss16 pic.twitter.com/HgdCd9Msjq
— diksha (@Dikshyaa_R) December 13, 2022
बता दें, बीते एपिसोड में नॉमिनेशन को लेकर काफी कहासुनी देखने को मिली. जहां एक बार फिर प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती पर सवाल उठे तो वहीं एमसी स्टैन की बदतमीजी बढ़ गई. हालांकि इन सब बातों में साजिद खान, टीना दत्ता, निमृत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भानोट, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट होते दिखे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं