बिग बॉस के घर में पिछले कुछ सालों में कई प्रेम कहानियां देखी गई हैं. सीजन 16 में भी शालीन भनोट और टीना दत्ता, अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी जैसे कंटेस्टेंट्स भी अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं. लेकिन प्रेम कहानी की इस लिस्ट में अब्दु रोजिक का भी नाम जुड़ गया है. अब्दु रोजिक को भी सलमान खान के शो में किसी से प्यार हो गया है और उन्होंने उस लड़की के लिए अपने दिल की बात भी कह दी है. बिग बॉस 16 के घर में अब्दु रोजिक को निमृत कौर अहलूवालिया से प्यार हो गया है.
तजाकिस्तान के गायक अब्दु रोजिक हमेशा निमृत के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं, अब अब उन्होंने अभिनेत्री के लिए अपने प्यार को कबूल कर लिया है. अब्दु रोजिक शिव ठाकरे से यह भी कहते हैं कि वह शो के बाहर निमृत से इस बारे में बात करेंगे और वह कैमरे के लिए कुछ नहीं करना चाहते हैं. हालांकि, शिव ठाकरे अब्दु रोजिक को समझाते हैं कि निमृत कौर अहलूवालिया पहले से ही एक रिलेशनशिप में हैं और अब्दु को केवल एक दोस्त के रूप में मानती हैं. यह सुनकर वह निमृत की पार्टनर से कैमरे पर माफी मांगते हैं और कहते हैं कि वह उनकी इज्जत करते हैं.
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में अब्दु रोजिक और निमृत कौर अहलूवालिया शुरू के हिस्सा हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. इससे पहले निमृत के जन्मदिन पर, अब्दु ने सुम्बुल तौकीर की मदद से अपनी पूरी बॉडी पर "हैप्पी बर्थडे निम्मी, आई लव यू" लिखवाया था. निमृत इस अनोखे सरप्राइज को देखकर हंसते हुए अब्दु को गले लगा लेती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं