बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को लेकर दर्शकों में रोमांच बढ़ता जा रहा है और कंटेस्टेंट भी अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. इस सीजन के शुरुआत में ही कंटेस्टेंट की एक दूसरे से नहीं बन रही है और वो आपस में भिड़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बिग बॉस के घर में आज जंगलवासियों को घर में प्रवेश करने का एक और मौका मिला और आखिरकार उन्होंने उद्यान क्षेत्र में रहने के अपने वनवास को समाप्त कर दिया. बिग बॉस ने एक टास्क पत्र भेजा था जिसमें पूरे घर को तीन टीमों में बांटा गया था, टीम प्लांट, टीम डियर और टीम टाइगर. सभी टीमों को शमिता से गन्ने की छड़ें लेनी थीं, जो कि कार्य की संचालक भी थीं, जो अंत तक अधिक रस निकालेगा वह अंत तक कार्य जीत जाएगा. निशांत और प्रतीक ऐसे वैज्ञानिक थे जिन्होंने गन्ने के रस के बदले टीमों को जहर देना था, जहर दूसरे व्यक्ति को प्रतिस्पर्धी टीम से टीम के सदस्य को निकालने में मदद कर सकता है.
First #UmarRiaz taunted #SimbaNagpal about his career & said ~ ye splitsvilla se padai krke aya ye daily soaps se padai karke aya. Then in reaction simba said things to him. Thats how u will react when someone does career shaming. #BiggBoss15 #BB15 pic.twitter.com/tRMo1hwNMl
— Simba Nagpal World (@simbanagpalwrld) October 13, 2021
हालांकि पारिस्थितिक श्रृंखला को ध्यान में रखकर ही हत्या की जा सकती है. यानी टीम टाइगर ही टीम डियर को मार सकता है और टीम डियर टीम प्लांट को मार सकता है और टीम प्लांट टीम टाइगर को मार सकता है. लेकिन इस सब के बीच, उमर रियाज जिसने सबसे पहले दूसरों से गन्ने की छड़ें छीनना शुरू किया, उसका लगभग सभी से झगड़ा हो गया. बाद वाले ने सिम्बा नागपाल को यह कहकर शर्मिंदा करने की कोशिश की कि "ये स्प्लिट्सविला में जाके पढ़ाई करके आया है, ये टीवी शो में जाके पढ़ाई करके आया है."
सिम्बा नागपाल ने तब बताया कि कैसे उमर अपने भाई असीम रियाज की छवि को जीने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने शो के तेरहवें सीजन के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रशंसक आधार अर्जित किया. अंत में तेजस्वी प्रकाश सहित विरोधी टीम ने सिंबा को उस टीम का सबसे मजबूत दावेदार बताते हुए उसके उपर जहर डालके खेल से बाहर कर दिया.
ये वीडियो भी देखें: Bigg Boss के घर में हुआ डाकू का कब्जा, साथ ही हुई जमकर फाइट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं