विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2021

शहनाज गिल के बाद यशराज मुखाते ने राखी सावंत का बनाया Video, बिग बॉस 14 का 'सांडनी थी' क्लिप हुआ वायरल

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) अपना म्यूजिक देते नजर आ रहे हैं.

शहनाज गिल के बाद यशराज मुखाते ने राखी सावंत का बनाया Video, बिग बॉस 14 का 'सांडनी थी' क्लिप हुआ वायरल
यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर बनाया वीडियो
  • यशराज मुखाते ने राखी सावंत पर बनाया वीडियो
  • 'यह सांडनी थी' वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने अंदाज और बेबाकी से तहलका मचा रही हैं. वह लगातार फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. राखी सावंत कभी अपनी मस्ती भरी शरारतों से तो कभी अपनी बातों से लोगों को खूब हंसाती हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस (Bigg Boss) के पिछले एपिसोड में हुआ, जब किसी ने राखी की पानी की बोतल स्विमिंग पूल में फेंक दी. इसके बाद राखी ने अर्शी खान (Arshi Khan) पर अपना खूब गुस्सा उतारा और बिग बॉस से वीडियो क्लिप चेक करने को कहा. वहीं, राखी के इस वीडियो पर 'रसोड़े में कौन था' के मेकर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने अपना म्यूजिक दिया. 

जिसका वीडियो बिग बॉस (Bigg Boss Video) के पिछले एपिसोड में भी दिखाया गया था. अब यशराज (Yashraj Mukhate Video) के इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में यशराज राखी के 'सांडनी थी (Saandhni Thi Video)' वाले डायलॉग पर म्यूजिक देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अपनी बोतल पानी में फेंके जाने से नाराज राखी सावंत बिग बॉस से अपील करते हुए कह रही हैं, "जिसने मेरी इस बोतल को स्विमिंग पूल में फेंका, बिग बॉस, प्लीज आप सारे टेप रिवाइंड करो और चेक करो, क्या ये सांडनी थीं?"


वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) अर्शी खान (Arshi Khan) की ओर निशाना साधते हुए कहती हैं, "येडी कौन है ये, मेरी बोतल फेंकी, तू थी क्या वो? तूने फेंकी क्या? मेरी बोतल स्विमिंग पूल में किसने भेजी? ये हर फ्रेम में मेरा फ्रेम काटती है." राखी सावंत और यशराज मुखाते के इस वीडियो को फैन्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com