सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अब एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी वजह से हर कोई हैरान है. दरअसल, वीकेंड का वार के एपिसोड के बाद बिग बॉस एजाज खान के घर से बेघर होने का अनाउंसमेंट करेंगे, जिसे सुनकर घरवालें भी चौंक जाएंगे. दरअशल, शो के दौरान का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले तो कुछ लोग घर से राशन का सारा सामान लेकर चले जाएंगे. उसके बाद घरवालों पर एक और झटका तब लगेगा, तो बिग बॉस एजाज (Eijaz Khan) के घर से बेघर होने का अनाउंसमेंट करेंगे.
एजाज खान (Eijaz Khan Evict) के घर से बेघर होने की खबर सुनकर अर्शी खान (Arshi Khan) फूट-फूटकर रोने लगती हैं, तो वहीं अली गोनी (Ali Goni) भी इमोशनल हो जाते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में एजाज खान की जगह देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) लेंगी. हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि एजाज खान (Eijaz Khan) टीवी शो काव्यांजलि और फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कुछ ना कहो, मीराबाई नॉट आउट, जिला गाजियाबाद, लकी कबूतर, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, शोरगुल और अपस्टार्ट जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. टीवी शो जैसे कयामत, क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, करम अपना अपना और ये मोह मोह के धागे जैसे शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं