
श्रृष्टि रोड (Srishty Rode) ने जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) पर डंडे से किया वार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस 12 में दिखी मस्ती के पल
श्रृष्टि ने जसलीन पर डंडे से किया अटैक
वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल
Deepika-Ranveer Wedding: रणवीर या दीपिका? जानिए कमाई में कौन है आगे
श्रृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने सामने खड़ीं जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के पेट पर डंडे से मारा, जिस पर उन्होंने कुछ ऐसी एक्टिंग की जिससे वहां मौजूद सभी हंसना शुरू कर दिया. श्रीसंत (Sreesanth) से लेकर मेघा धाडे (Megha Dhade), करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra), शिवाशीष, दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) तक हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. श्रीसंत ने बाद में श्रृष्टि से डंडा छीनकर खुद दिखाना शुरू कर दिया कि आखिर वह कैसे मजाक-मजाक में जसलीन को मारा. यह वीडियो देखने के बाद फैन्स भी कहने लगे कि ऐसे मजेदार वीडियो टीवी पर क्यों नहीं दिखाए जाते.
Deepika-Ranveer Engagement: घुटनों पर बैठ रणवीर सिंह ने पहनाई अंगूठी, आंसू न रोक पाईं दीपिका पादुकोण
इंस्टाग्राम पर श्रृष्टि रोडे (Srishty Rode) का एक फैन पेज है, जिसमें इस वीडियो को अपलोड किया गया है. आलम यह रहा कि इसे 50 हजार से ज्यादा बार देखा गया. इस वीडियो में बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट की मस्ती लोगों को खूब पसंद आई.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं