
Bigg Boss 12: बिग बॉस में क्रिकेटर श्रीसंत का धमाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस में श्रीसंत का हंगामा
शो छोड़ने के लिए हुए तैयार
खान सिस्टर्स से हुई लड़ाई
Bigg Boss 12 Day 1: अनूप जलोटा को इस कंटेस्टेंट ने बताया 'बूढ़ा' तो जसलीन ने यूं दिया जवाब- देखें Video
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मुंबई में आई बाढ़ तो गणपति के साथ यूं हुई डॉक्टर हाथी की एंट्री
श्रीसंत को टास्क के दौरान शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल को खुद से कमजोर सिद्ध करना था. इस टास्क के लिए जज के तौर पर बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे और टीवी एक्टर करण पटेल आए थे. लेकिन श्रीसंत कहते हैं कि उन्हें उनमें कोई कमी नहीं लगती है. श्रीसंत को पांच मिनट का समय दिया जाता है लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहते हैं और कहते हैं कि जब वे दो दिन में उनकी कोई कमी नहीं देख सके तो पांच मिनट में क्या निकालेंगे. इस तरह बिग बॉस को गुस्सा आ जाता है और वे इस टास्क को कैंसल कर देते हैं. इस तरह सबकी मेहनत पर पानी फिर जाता है.
नूतन की पोती को लॉन्च करने जा रहे सलमान खान, देखें प्रनूतन की 10 ग्लैमरस तस्वीरें...
अक्षरा सिंह का भोजपुरी सॉन्ग 'अंखिये से गोली मारब' ने मचाया धमाल, 2 लाख बार देखा गया Video
खान सिस्टर्स की सोमी खान के साथ भी उनकी कहा-सुनी हो जाती है. ये गर्मागर्मी टास्क को लेकर होती है और घर के अन्य सदस्य श्रीसंत को शांत करते हैं. गुस्से में आकर श्रीसंत शो छोड़ने का फैसला लेते हैं. करणवीर बोहरा उन्हें शांत करते हैं. जब श्रीसंत को इस मामले के दोनों पक्ष दिखाए जाते हैं तो वे अपनी गलती समझ जाते हैं और खान सिस्टर्स से माफी मांग लेते हैं. बेशक घर में माहौल काफी संगीन हो गया था, लेकिन दीपक ने सबको हंसाने का काम किया, और माहौल को हल्का बनाया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं