निरहुआ को थी ऑफिस जाने की जल्दबाजी, आम्रपाली दुबे ने यूं बजा डाला बाजा.. देखें Video
.@KVBohra ne kabhi saath nahi diya #RomilChoudhary aur #SabaKhan ka isliye woh nahi banana chahenge unhe captain #BB12 ke ghar ka! Kya aap inki baat se sehmat hai? #BiggBoss12 pic.twitter.com/NQ9cyMMdFN
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 25, 2018
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के फैन पेज अक्सर घर के अंदर की जानकारी पहले दे देते हैं. द खबरी नाम के ट्विटर पेज के मुताबिक दीपक ठाकुर घर के अगले कप्तान बनने वाले हैं. दीपक ठाकुर ने टास्क में अपने ग्रुप के साथ खेलते हुए लगभग सभी प्रमुख विरोधी साथियों को रेस से बाहर कर दिया. रोमिल के साथ मिलकर पहले दीपक ठाकुर अपनी पूर्व जोड़ीदार उर्वशी को कप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन रोहित ने उन्हें गेम से बाहर कर दिया तो अगले दावेदार दीपक ठाकुर खुद बन बैठे. अब दीपक के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा हो गई. वहीं श्रीसंत घरवालों को दीपक ठाकुर के खिलाफ भड़काते हुए नजर आए. उनका कहना है कि दीपक ठाकुर यदि कप्तान बनते हैं तो घर का कोई भी काम नहीं करेंगे.
Breaking! #DeepakThakur is new captain of the house
— The Khabri (@TheKhbri) October 25, 2018
Retweet if you are Happy
नेहा कक्कड़ का भाई के सामने छलका दर्द, बोलीं- बड़ा मासूम था दिल मेरा, कितनों ने दुखाया है...Video हुआ वायरल
बता दें, बीबी पोल्ट्री फार्म नाम का लग्जरी टास्क के दौरान एक आर्टिफीशियल मुर्गी एक अंडा देगी, जिसे दौड़कर उठाने वाला कंस्टेटेंट गार्डेन एरिया में रखे घरवालों के पुतलों में से किसी एक को कैप्टनसी के दावेदारी से बाहर कर सकता है. इस टास्क में सबा खान और सोमी खान कप्तान तो नहीं बन सकते, लेकिन बिग बॉस की तरफ से उन्हें एक पॉवर मिली है कि यदि आखिर में उनका पुतला बचता है तो अपनी जगह घर के अन्य सदस्य को कप्तानी का दावेदार बना सकते हैं. टास्क में खेल के साथ-साथ करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra) और मेघा धाडे (Megha Dhade) संचालक की भूमिका में भी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं