रविवार रात सब्यासाची की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं शिल्पा शिंदे...
नई दिल्ली:
बिग बॉस 11 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसका जश्न अब भी जारी है. घर के अंदर भले ही सदस्यों ने एक-दूसरे का जीना हराम किया हो, लेकिन बाहर निकलते ही इनके बीच अच्छी बॉन्डिंग बन चुकी है. रविवार रात सीजन 11 में पड़ोसी के तौर पर शामिल हुए सब्यासाची सत्पथी के जन्मदिन के खास मौके पर पार्टी का आयोजन हुआ. सीजन की विनर शिल्पा शिंदे, फाइनलिस्ट विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा से लेकर कई सेलेब्स पार्टी का हिस्सा बने.
Shocking! Bigg Boss 11 जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने कह दिया TV से अलविदा, जानें असली वजह...
सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच बहुत नोक झोंक रही. हालांकि, बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बन गए. लेकिन रविवार रात कुछ ऐसा हुआ कि शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को पहचानने से ही इनकार कर दिया.
Viral Video: शिल्पा शिंदे ने जमकर लगाए ठुमके, Bigg Boss जीतने के बाद दिखीं पहली बार
शिल्पा शिंदे के फैन क्लब में एक्ट्रेस का पार्टी में एंट्री लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जब मीडिया उनसे विकास गुप्ता से जुड़े सवाल पूछते हैं तो शिल्पा कहती हैं, कौन विकास गुप्ता? विकास गुप्ता किधर है? विकास गु्प्ता को मैं नहीं जानती? शिल्पा यह सब मजाकियां लहजे में कहती हैं. उनके ठीक पीछे विकास गुप्ता भी खड़े रहते हैं, जो उनकी बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
देखें पार्टी की इनसाइड फोटो...
VIDEO: पीयूष मिश्रा से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Shocking! Bigg Boss 11 जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने कह दिया TV से अलविदा, जानें असली वजह...
सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच बहुत नोक झोंक रही. हालांकि, बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बन गए. लेकिन रविवार रात कुछ ऐसा हुआ कि शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को पहचानने से ही इनकार कर दिया.
Viral Video: शिल्पा शिंदे ने जमकर लगाए ठुमके, Bigg Boss जीतने के बाद दिखीं पहली बार
‘अंगूरी भाभी’ को टक्कर देने के लिए आ गई है ‘तंदूरी भाभी’, अंदाज ऐसा हॉट पहले कभी नहीं देखा होगा
शिल्पा शिंदे के फैन क्लब में एक्ट्रेस का पार्टी में एंट्री लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जब मीडिया उनसे विकास गुप्ता से जुड़े सवाल पूछते हैं तो शिल्पा कहती हैं, कौन विकास गुप्ता? विकास गुप्ता किधर है? विकास गु्प्ता को मैं नहीं जानती? शिल्पा यह सब मजाकियां लहजे में कहती हैं. उनके ठीक पीछे विकास गुप्ता भी खड़े रहते हैं, जो उनकी बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
देखें पार्टी की इनसाइड फोटो...
बता दें, आकाश ददलानी, महजबी सिद्दीकी भी सब्यासाची की पार्टी में मौजूद रहे. पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा, शिल्पा शिंदे के साथ पोज देते दिखाई दिए.
VIDEO: पीयूष मिश्रा से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं