विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

Bigg Boss जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने किया विकास गुप्ता को पहचानने से इनकार, Video Viral

बिग बॉस सीजन 11 में पड़ोसी के तौर पर शामिल हुए सब्यासाची सत्पथी के बर्थडे के मौके पर रविवार रात पार्टी का आयोजन हुआ. सीजन की विनर शिल्पा शिंदे, फाइनलिस्ट विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा से लेकर कई सेलेब्स पार्टी का हिस्सा बने.  

Bigg Boss जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने किया विकास गुप्ता को पहचानने से इनकार, Video Viral
रविवार रात सब्यासाची की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं शिल्पा शिंदे...
नई दिल्ली: बिग बॉस 11 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसका जश्न अब भी जारी है. घर के अंदर भले ही सदस्यों ने एक-दूसरे का जीना हराम किया हो, लेकिन बाहर निकलते ही इनके बीच अच्छी बॉन्डिंग बन चुकी है. रविवार रात सीजन 11 में पड़ोसी के तौर पर शामिल हुए सब्यासाची सत्पथी के जन्मदिन के खास मौके पर पार्टी का आयोजन हुआ. सीजन की विनर शिल्पा शिंदे, फाइनलिस्ट विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा से लेकर कई सेलेब्स पार्टी का हिस्सा बने.  

Shocking! Bigg Boss 11 जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने कह दिया TV से अलविदा, जानें असली वजह...

सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच बहुत नोक झोंक रही. हालांकि, बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बन गए. लेकिन रविवार रात कुछ ऐसा हुआ कि शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को पहचानने से ही इनकार कर दिया.

Viral Video: शिल्पा शिंदे ने जमकर लगाए ठुमके, Bigg Boss जीतने के बाद दिखीं पहली बार
 
 

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpashiinde) on

‘अंगूरी भाभी’ को टक्कर देने के लिए आ गई है ‘तंदूरी भाभी’, अंदाज ऐसा हॉट पहले कभी नहीं देखा होगा

शिल्पा शिंदे के फैन क्लब में एक्ट्रेस का पार्टी में एंट्री लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जब मीडिया उनसे विकास गुप्ता से जुड़े सवाल पूछते हैं तो शिल्पा कहती हैं, कौन विकास गुप्ता? विकास गुप्ता किधर है? विकास गु्प्ता को मैं नहीं जानती? शिल्पा यह सब मजाकियां लहजे में कहती हैं. उनके ठीक पीछे विकास गुप्ता भी खड़े रहते हैं, जो उनकी बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. 

देखें पार्टी की इनसाइड फोटो...
 
 

A post shared by Puneesh Sharma (@puneesh4353) on

 

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

 

A post shared by R.Reviewer (@iamreviewer_) on

बता दें, आकाश ददलानी, महजबी सिद्दीकी भी सब्यासाची की पार्टी में मौजूद रहे. पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा, शिल्पा शिंदे के साथ पोज देते दिखाई दिए.

VIDEO: पीयूष मिश्रा से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com