
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेनाफ्शा और सपना का धांसू डांस
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दोनों ही बिग बॉस सीजन 11 की हैं कंटेस्टेंट
Bigg Boss 11: फूट-फूटकर रोए विकास तो इस बिग बॉस विनर ने दी तसल्ली, घर में कप्तानी के लिए होगा घमासान
बेनाफ्शा सूनावाला ने इस पोस्ट के साथ लिखा हैः मुझे सपना बहुत पसंद है. हम दोनों ने मेरे इस ताजा फेवरिट सॉन्ग पर डांस करके एक अलग ढंग की पॉजिटिविटी महसूस की है. जब मैं दिल्ली आई थी और सपना आधी रात को मुझे अपने घर ले आई थीं. कहना चाहूंगी, वाकई यह काफी अच्छा अनुभव था. बहुत ही प्यार परिवार है. खासकर सप्पू की मम्मी...
बेनाफ्शा 8 जनवरी को दिल्ली आई थीं तो उस समय उन्होंने सपना चौधरी से मुलाकात की थी. वे सपना से मिलकर इतनी खुश हुई थीं कि उनकी गोद में ही चढ़ गई थी. उन्होंने इसकी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा हैः "हरियाणा की शान, और मेरी जान!! देखो किससे मिली! आई लव लव लव लव लव यू सप्पू. बैन लव्स यू."
चलिए ये तो अच्छा है घर के अंदर बनी दोस्ती घर के बाहर भी बरकरार है. लेकिन सपना और बेनाफ्शा दोनों ही घर में अपनी पारी के दौरान कुछ खास रंग नहीं जमा सकी थीं. गेम में दूसरे के हाथों की कठपुतली रहीं, और फिर इनकी बिदाई हो गई थी. सपना चौधरी से तो सबको बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वे जब तक घर में रहीं हिना खान के प्रभाव में ही रहीं.
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं