
हिना खान और शिल्पा शिंदे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विकास गुप्ता उड़ाएंगे शिल्पा शिंदे की नींद
हीना खान को मिला टास्क, आंखें बंद कर पकड़ेंगी मु्र्गियां
तोते से एक ही वाक्य बार-बार रिपीट कराएंगे ज्योति-सपना-प्रियंक
पढ़ें: Bigg Boss 11: सपना चौधरी ने ज्योति को दिखाई दादागीरी, बोली तेरे जूतियां लगाऊंगी
चौथे दिन 'बिग बॉस फॉर्म' टास्क जारी रहता है, मछलियों को पकड़ने और गधे को नहलाने-खिलाने के बाद, आज घरवालों को नए और अनोखे टास्क दिए जाएंगे. शिल्पा को बिग बॉस की चिट्ठी मिलती है, लेकिन हिंदी में लिखी चिट्ठी को उन्हें पढ़ने में बहुत परेशानी आती है. ऐसे में हिना खान उनपर तंज सकती हैं और दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है. कुछ देर बाद शिल्पा, शिवानी और अर्शी को अपना दुखड़ा सुनाती नजर आएंगी. बाद में शिल्पा यह भी कबूलती हैं कि बिग बॉस के घर उन्हें और विकास को सिर्फ ड्रामा क्रिएट करने के लिए बुलाया गया है.

पुनीश, हिना खान और अर्शी खान

ज्योति, सपना और प्रियंक
पढ़ें: Bigg Boss Day 3: गुस्साई ‘अंगूरी भाभी’ ने इनको कहा ‘भाग डीके बोस’ तो Bigg Boss को मिली ‘गरीबों की राखी सावंत’
दूसरे टास्क में बिग बॉस एक बोलने वाले तोते को भेजेंगे. इसमें प्रियंका, ज्योति और सपना को बार-बार उस तोते से एक ही वाक्य दोहराने का कार्य दिया जाएगा. देखना दिलचप्स होगा कि लड़ाई करने में अव्वल बिग बॉस के ये सदस्य कैसे और कितने जल्दी यह टास्क पूरा कर पाते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं