विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

भाग्य लक्ष्मी एक्ट्रेस स्मिता बंसल ने शेयर किया डांस वीडियो, फैंस को आई बालिका वधू की याद, बोले- आनंदी की सासूमां

स्टार प्लस और कलर्स के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और बालिका वधू की मां और सास इन दिनों डांस वीडियो बनाती हुई नजर आ रही हैं.

भाग्य लक्ष्मी एक्ट्रेस स्मिता बंसल ने शेयर किया डांस वीडियो, फैंस को आई बालिका वधू की याद, बोले- आनंदी की सासूमां
स्मिता बंसल ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

इंस्टाग्राम पर इन दिनों कुलदीप मानक का गाना जिंद कद के खूब वायरल हो रहा है और इस पर आम लोग तो क्या सेलिब्रिटीज भी रील बनाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस गाने पर टेलीविजन की मशहूर सास सुमित्रा और भाग्यलक्ष्मी में नीलम का किरदार निभा रहीं स्मिता बंसल ने भी जमकर ठुमके लगाए. देसी दारू की दुकान के सामने स्मिता बंसल ने पंजाबी गाने पर डांस का जमकर तड़का लगाया. सोशल मीडिया पर स्मिता बंसल का ये डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके साथ ताल से ताल मिला रही हैं भाग्यलक्ष्मी की मलिश्का यानी मायरा मिश्रा. तो चलिए लिए हम आपको दिखाते हैं टीवी की सास का ये ट्रेडिंग डांस. 

जब आनंदी की सास ने लगाए ठुमके 

 सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग रील्स आते ही आम लोगों के साथ साथ सेलिब्रिटीज भी मैदान में कूद पड़ते हैं. हाल ही में कुछ ऐसी ही तस्वीर तब नजर आई जब भाग्यलक्ष्मी में बेहद खडूस सास का किरदार निभा रहीं स्मिता बंसल का अलग ही अंदाज देखने को मिला. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्मिता बंसल पंजाबी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में देसी दारू की दुकान लिखा हुआ नजर आ रहा है और अपनी ऑन स्क्रीन नसास कर साथ भाग्यलक्ष्मी में मलिष्का का किरदार निभा रही बहू भी थिरकती दिखाई दे रही हैं.  स्मिता बंसल ने जहां पिंक कलर का गुलाबी सूट पहन रखा है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं मेरा मिश्रा साड़ी में स्टनिंग दिख रही हैं. 

यूजर्स ने कर दिया इस बात पर ट्रोल 

इंस्टाग्राम पर स्मिता बंसल और मायरा मिश्रा का ये ट्रेंडिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 95 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और देसी दुकान के बाहर डांस करने के कारण उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि मैडम अपने पीछे तो देख लो देसी शराब की दुकान है. तो वहीं, कुछ यूजर्स स्मिता बंसल के डांस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी मॉडर्न सास मिल जाए तो क्या ही कहना. तो एक यूजर ने लिखा कि सूट वाली ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही है, एक यूजर ने लिखा सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ. वहीं कई यूजर्स ने बालिका वधू की आनंदी की सासूमां को याद किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com